Sunday, January 19, 2025
Vaishali

समस्तीपुर में पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस के साथ अवैध हथियार के दो सप्लायर गिरफ्तार

 

समस्तीपुर । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख गांव में सोमवार को अवैध हथियार व भारी संख्या में कारतूस के साथ पकड़े गए शातिर केशव झा की निशानदेही पर सोमवार देर रात पुलिस टीम ने नगर थाना क्षेत्र के धर्मपुर न्यू कालोनी वार्ड 03 में छापेमारी कर मो. कासिम उर्फ नत्थु लाल के पुत्र मो. मोबस्सिर उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस को एक देसी पिस्तौल व 39 कारतूस, एक बाइक, दो मोबाइल बरामद हुआ। मंगलवार को दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मंगलवार को सदर डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों का एक संगठित गिराेह हैं। दोनों अवैध हथियार की खरीद-ब्रिक्री के धंधे में लिप्त थे। सोमवार को शाम गुप्त सूचना मिली की धुरलख गांव में अवैध हथियार के साथ कुछ असामाजिक तत्व अपराध की साजिश कर रहे हैं। एक टीम गठित कर तत्काल उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। पुलिस टीम को देखते ही आरोपित भागने की फिराक में था। पुलिस ने पीछा कर आरोपित केशव झा को दबोच लिया। उसके पास से पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ। पुलिस हिरासत में आरोपित से पूछताछ की गई।

इसमें आरोपित केशव झा ने आर्म्स की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह के साथ अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस क्रम में न्यू कालोनी धर्मपुर मोहल्ला से मो. मोबस्सिर उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया। डीएसपी ने बताया कि केशव झा और मोबस्सिर उर्फ गोलू दोनों अवैध हथियार की खरीद ब्रिक्री में लिप्त थे। पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। आरोपित केशव झा के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में पूर्व से आर्म्स एक्ट व फायरिंग का मामला दर्ज है। बीते माह केशव और उसके शार्गिदों ने मिलकर दुधपुरा गांव वार्ड 12 में ई. धीरज तिवारी के दरवाजे पर चढ़कर फायरिंग की थी। पुलिस इस मामले में भी उसकी तलाश कर रही थी। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र, पुअनि आनंद कुमार कश्यप, इम्तेयाजुल हक खान, एकरार फारूखी समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!