इलाज के दौरान युवक की पटना में हुई मौत ग्रामीणों ने एनएच काे 6 घंटे तक किया जाम..
समस्तीपुर।दुर्घटना में घायल स्थानीय युवक की पटना में मौत हो जाने के बाद देर रात शव घर पहुंचने के बाद अहले सुबह से आक्रोशित ग्रामीणों ने हलई ओपी क्षेत्र के विक्रमपुर चौक पर एनएच 322 पर शव को रखकर सड़क जाम कर 6 घंटे तक यातायात को बाधित रखा। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा युवक की मौत की जांच कर न्याय दिलाने व मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए थे। गौरतलब हो कि सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के विक्रमपुर वार्ड 10 निवासी मेघन पोद्दार का पुत्र राजीव कुमार उर्फ रवि कुमार पोद्दार (34) की विगत 10 अगस्त की ग्यारह बजे रात में स्थानीय कोल्ड स्टोर जाते समय बाइक दुर्घटना में घायल हो गया था। सूचना मिलते ही परिजनों द्वारा उसे स्थानीय चिकित्सालय में इलाज कराया गया।
स्थिति चिंताजनक होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। पटना के एक निजी हॉस्पिटल में 12 दिनों तक इलाज के बाद 22 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के संबंध में विभिन्न प्रकार की आशंकाओं को लेकर ग्रामीणों द्वारा युवक के शव को सड़क पर रखकर एन एच 322 को जामकर यातायात ठप कर दिया। सूचना मिलते ही हलई ओपीध्यक्ष पवन कुमार के निर्देश पर हलई पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। आक्रोशित ग्रामीण मृतक की मौत की जांच करते हुए शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े हुए थे। सूचना मिलते ही बीडीओ संजय कुमार सिन्हा के पहल पर पर मुखिया सुनील कुमार राय द्वारा मुख्यमंत्री पारिवारिक सुरक्षा राशि का बीस हजार रुपए दिए जाने के बाद सड़क जाम हटा। सड़क जाम हटाए जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा गया। ओपीध्यक्ष पवन कुमार के अनुसार परिजनों द्वारा प्राथमिकी के लिए लिखित शिकायत दिए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।