Friday, January 10, 2025
Vaishali

बिथान में ना शराब बनाने व ना पीने का लिया संकल्प..

समस्तीपुर।
बिथान प्रखंड की बिथान पंचायत के गाजाबाजा गांव में जीविका दीदियों के प्रयास ने रंग लाया। गांव की महिलाओं व पुरुष ने रविवार को पूरे गांव को शराब मुक्त करने का संकल्प लिया। खास बात यह है कि इन गावों के कुछ महिलाओं व पुरुषों के देसी शराब का धंधा करने की बराबर शिकायतें मिल रही थी, लेकिन अब से सभी शराब न बनाने एवं शराब न पीने की शपथ लेकर पूरे गांव को शराब मुक्त करने का संकल्प लिया। शराब मुक्त पंचायत बनाने के लिए पूरे गांव की बैठक डिहवार स्थान में हरदेव मुखिया की अध्यक्षता में हुई।

संचालन सुशील कुमार महतो ने किया। मौके पर थानाध्यक्ष मो.खुशबूद्दीन ने लोगों से कहा कि शराब पीना बंद करे तो परिवार टूटने से बचेगा। अपने परिवार को जोड़कर रखना है। कहा कि शराब के नशे से परिवार टूट जाता है। क्योंकि शराब के पीने से कई तरह की हानियां होती हैं। उन्होंने कहा कि महिला, पुरुष ने संकल्प लिया कि अब से गांव में कोई व्यक्ति अगर शराब बनाते, बेचते एवं पीते हुए पकड़े जाने पर सामाजिक रूप से उसे दंडित करते हुए पुलिस के हवाले करने की बात कही गयी है। ताकि गांव शराब मुक्त हो। मौके पर दरोगा जयनारायण सिंह, चंद्रशेखर पूर्वे, अरविंद कुमार महतो, नीतू कुमारी, विमला देवी, वंदना कुमारी, पिंकी कुमारी सहित सैकड़ों शामिल थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!