Friday, October 4, 2024
Vaishali

डॉ. हिमांशु राय ने कहा इन दिनों पुरुषों में बांझपन की समस्या बढ़ती जा रही है….

समस्तीपुर।
इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु राय ने कहा कि इन दिनों पुरुषों में बांझपन की समस्या बढ़ती जा रही है। बांझपन की यह समस्या काफी चिंता का विषय बन गयी है। जिस पुरुष में पिता बनने की झमता समाप्त हो जाती है, तो उसे बांझपन कहा जाता है। शहर के आदर्शनगर में रविवार को आईएएम द्वारा आयोजित पुरुष बांझपन व कृत्रिम गर्भाधान सेमिनार को संबोधित करते हुए डॉ. राय ने कहा कि पुरुष बांझपन के प्रति लोगों को जागरुक होने की जरुरत है। अगर जो दंपति एक वर्ष या उससे अधिक समय साथ रहने के बावजूद अगर गर्भधारण नहीं करते हैं तो तत्काल उन्हें योग्य चिकित्सकों से सलाह लेने की जरुरत है। ऐसी स्थिति में कृत्रिम गर्भधारण की सुविधा भी अब विकसित हो रहा है। इससे पूर्व डॉ. हिमांशु राय, डॉ. सरोज, डॉ. श्रद्धा ठाकुर, डॉ. शबनम गुप्ता, डॉ. मंजूला आदि ने दीप जलाकर सेमिनार का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मंजुला और डा. सरोज चौधरी ने संयुक्त रुप से की। पुरुष बांझपन व कृत्रिम गर्भधारण के अलावे गर्भवतियों में ब्लीडिंग, बार-बार गर्भपात की समस्या, निगेटिव ब्लड ग्रुप से गर्भस्थ शिशु पर होने वाले असर, गर्भवति के रहन सहन व खानपान, गर्भधारण में समय का अंतर आदि विषयों पर भी डॉक्टरों ने मंथन किया। मौके पर डॉ. महेश ठाकुर, डॉ. पुष्पा रानी, डॉ. हेमंत कुमार सिंह, डॉ. रेणु राणा, डॉ. सरोजिनी ईश्वर, डॉ. प्रतिभा, डॉ. मेघा, डॉ. प्रियंका, डॉ. मीनाक्षी ठाकुर, डॉ. शिमाली, डॉ. कंचनमाला, डॉ. आशा, डॉ. डीके मिश्रा, डॉ. एपी सिन्हा, डॉ. अशोक, डॉ. शशिकांत, डॉ. संगीता के अलावे जिले के सभी सभी स्त्रीरोग विशेषज्ञ एवं पैथोलोजिस्ट ने हिस्सा लिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!