बाबा गणिनाथ की पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.
समस्तीपुर। बाबा गणिनाथ की पूजा के लिए शनिवार को शहर के मगरदही घाट स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। इससे मंदिर में पूजा करने वाले लोगों का दिनभर तांता लगा रहा। इधर, मंदिर में पूजा के लिए उमड़ी भीड़ से मगरदही घाट चौराहा के पास दिनभर जाम लगा रहा। मंदिर में अपने कुल देवता की पूजा के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडो से महिला और पुरुष मंदिर पहुंचे थे। सूर्योदय के साथ ही पूजा करने के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस दौरान लगाये जा रहे बाबा गणिनाथ के जयकारों से मंदिर परिसर व आसपास का वातावरण गुंजायमान रहा। भक्तो ने ेपूजन/नैवेद्य सामग्री के साथ पूजन में भाग लिया। पूजा करने वालों में महिलाओ की संख्या अधिक थी। सभी अपने-अपने हाथों मे सुपती व मौनी में नैवेद्य लेकर लम्बी कतार मे खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी।
वहीं भीड़ नियंत्रित करने के लिए पूजा समिति के कार्यकर्ता मुस्तैदी से जुटे हुए थे। पूजा के दौरान इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक सुरेश साह एवं गायिका कुमारी अस्मिता ने अपने भजन से श्रोताओं को जमकर झुमाया। प्रारंभ में पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। मौके पर जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष प्रेम लता, धर्मेंद्र कुमार, डॉ. गंगा प्रसाद आजाद,सत्येन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित थे। समारोह को सफल बनाने में विनोद कुमार गुप्ता, राजकुमार साह, प्रो. बसंत कुमार, प्रो. जितेन्द्र कुमार, तेजनारायण साह, प्रेम कुमार, मनोज कुमार, चंदन कुमार, चंद्रशेखर साह, रामईश्वर साह, अभिषेक कुमार, आनंद भूषण, राधेश्याम साह, डॉ. अरुण कुमार गुप्ता आदि सक्रिय थे।