समस्तीपुर में राकेट लांचर व पिस्तौल के साथ युवकों का वीडियो वायरल..
समस्तीपुर। समस्तीपुर में मुहर्रम के दिन निकाले गये जुलूस में राकेट लांचर व पिस्तौलनुमा हथियार के साथ युवकों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी हृदयकांत ने इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष को जांच करने का आदेश दिया है। यह वीडियो मुहर्रम के दिन शहर के ताजपुर रोड में निकले जुलूस का बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है।
इसमें दिख रहा है कि एक युवक राकेट लांचरनुमा हथियार लहरा रहा है, जबकि उसके पास दूसरा युवक पिस्तौल लिए हुए है। इस वीडियो को लेकर लोगों में चर्चा का भी बाजार गर्म रहा। कुछ लोगों का कहना था कि युवकों के हाथ में हथियारनुमा जो चीज दिख रहा है वह खिलौना है। जुलूस के दिन उससे पटाखा छोड़ा जा रहा था। लेकिन कुछ लोगों का कहना था कि शहर में दहशत फैलाने की मंशा से इस तरह हथियार का प्रदर्शन किया गया। इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष चन्द्रकांत गौरी ने बताया कि एसपी ने मामले की जांच करने का आदेश दिया है। वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। जल्द मामले कर पटाक्षेप किया जाएगा।