Monday, December 23, 2024
Samastipur

समस्तीपुर मे जरूरतमंद परिवार के लिए आगे आया किन्नड़ समाज,दहेज मुक्त उठी विवाह की डोली..

समस्तीपुर । हर मां बाप का सपना होता है कि उसकी बेटी की डोली धूमधाम से उठे, लेकिन परिस्थितियों के कारण ऐसा नहीं हो पाता। ऐसी गरीब बेटियों की शादी के लिए सामाजिक संस्था आस वेलफेयर सोसाइटी और किन्नड़ समाज ने आगे बढ़कर पहल की है। सोमवार को एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में करायी गई। नव दंपती को उपहारस्वरूप कपड़े और श्रृंगार की भेंट की गई। किन्नड़ समाज के जिलाध्यक्ष सपना किन्नड़ ने बताया कि वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसैया निवासी रेणु कुमारी के माता-पिता का देहांत हो चुका है।

 

घर में बूढ़ी दादी के कंधे पर पोती के विवाह का बोझ था। किन्नड़ समाज व सामाजिक संस्था के द्वारा शादी की पहल की गई। बेगूसराय जिला के मटिहानी निवासी अर्जुन कुमार ने जरूरतमंद परिवार की इस बेटी का हाथ थामकर दहेज मुक्त शादी करते हुए समाज के लिए मिसाल कायम किया। उन्होंने कहा कि कन्यादान महादान है। समाज में रहते हुए हमारा कर्तव्य है कि जरूरतमंदों की सहायता करे, ताकि समाज को सही दिशा मिल सके। मनीष कुमार ने कहा कि संस्था के द्वारा आगे भी जरूरतमंद व निर्धन परिवार की बेटियों की शादी के लिए पहल करेगी। मौके पर चंदन कुमार, पिटू शर्मा, अभिषेक, निशा किन्नड़, सीमा किन्नड़, पूनम किन्नड़ आदि मौजूद रहे।

 

सेवानिवृत्ति पर अभियोजन पदाधिकारी को दी गई विदाई दलसिंहसराय अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एक समारोह आयोजित कर सेवानिवृति पर अनुमंडलीय अभियोजन पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार शुक्ला को न्यायाधीशों, प्रशासनिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं न्यायालयकर्मी ने अंगवस्त्र और मिथिलांचल की परंपरा के अनुसार पाग और माला पहनाकर सम्मानित कर विदाई दी। मौके पर एडीजे शैलेन्द्र कुमार, सब जज प्रथम रवि पांडेय, एसडीजेएम अभिषेक कुमार, मुंसिफ प्रतीक मिश्रा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी स्कंद राज, ओमप्रकाश नारायण सिंह, अनुमंडलाधीकारी प्रियंका कुमारी, डीएसपी विनोद कुमार पांडेय, अधिवक्ता संघ के बिनोद कुमार पोद्दार समीर, शिव शंकर प्रसाद वर्मा, नवल-किशोर सिंह, जगन्नाथ झा, शोभाकान्त झा, प्रभात कुमार चौधरी, अभियोजन पदाधिकारी मनिदर कुमार, न्यायालयकर्मी श्रीराम सिंह, रतन कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। आरंभ में स्वागत भाषण मनिदर कुमार ने किया। अध्यक्षता एडीजे शैलेन्द्र कुमार ने किया। संचालन विनोद कुमार पोद्दार समीर ने किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!