Sunday, November 17, 2024
Patna

रेलवे ग्रुप डी भर्ती ‘परीक्षा पेपर लीक’ को लेकर अहम सूचना जारी..

पटना।

RRB RRC Group D Exam : रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरसी ग्रुप डी परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए महत्वपू्र्ण नोटिस जारी किया है। रेलवे का यह नोटिस पेपर लीक को लेकर है। आरआरबी की चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, वर्तमान में विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्डों की ओर से आयोजित की जा रही सीईएन आरआरसी 01/2019 की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं। ऐसे में सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जा रहा है कि रेलवे की भर्ती परीक्षा को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि इसमें पेपर लीक की कोई गुंजाइश नहीं है।

रेलवे ने कहा है कि सभी उम्मीदवारों के प्रश्नपत्र अनियमित क्रम में व्यवस्थित रहते हैं। सभी उम्मीदवारों के प्रश्नपत्र केवल अधिकृत उम्मीदवार द्वारा परीक्षा केंद्र के दौरान उनको दिए गए कम्प्यूटर को लॉगइन करने पर परीक्षा अवधि में ही देखे जा सकते हैं।

देखिए 29th August Notice

ऐसे में यदि कोई दावा करता है कि उसके पास प्रश्नपत्र या उत्तर कुंजी पहले से आ चुकी है तो वह भ्रम फैलाने के साथ-साथ आवेदकों को धोखा देने का प्रयास कर रहा है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि ऐसे दलालों के झांसों में न आएं। इस प्रकार की सूचना मिली तो इसकी रिपोर्ट भी करें।

अभ्यर्थी रेलवे की वेबसाइटों पर दिए ई-मेल आईडी व फोन नंबर पर रिपोर्ट करें या निकट के पुलिस स्टेशन में सूचना दें।

बड़ी संख्या में अभ्यर्थी छोड़ रहे परीक्षा:

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ग्रुप डी परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का अनपुस्थित रहना जारी है। पिछले मंगलवार को रेलवे ग्रुप डी सीबीटी यूपी के 44 केंद्रों पर आयोजित हुआ। 37957 परीक्षार्थियों में से 20909 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 17048 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। यानी 44.91 फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी। इससे पहले सोमवार को तीन पॉलियों में आयोजित परीक्षा में 45.47 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 54.53 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। शार्टलिस्ट 37956 परीक्षार्थियों में से 20698 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 17258 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। शुक्रवार को करीब 37 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!