Monday, January 13, 2025
Vaishali

गजब: ब‍िहार में चार बच्‍चों की मां अब 18 साल के प्रेमी के साथ रहेगी, ऐसे म‍िली इजाजत..

 

Amazing love Story।पूर्वी चंपारण (रामगढ़वा)। ब‍िहार के पूर्वी चंपारण में एक अजब-गजब का मामला उजागर हुआ है। चार बच्‍चों की मां की हरकत से इलाके के लोग दंग हैं। पुलिस ने प्रेमी संग चार माह से फरार एक विवाहिता को थाना क्षेत्र के बोल्डरवा चौक के समीप बरामद किया है। जो सकरार गांव की रहने वाली है। जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष बताया जा रहा है। जो चार बच्चों की मां भी है। वहीं इसके प्रेमी का उम्र करीब 18 वर्ष है । जो इसके ससुराल का ही पड़ोसी है। जिसके साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी के साथ वह जून माह में फरार हो गई थी ।

बेमेल जोड़ी की खूब हो रही चर्चा

महि‍ला व उसके प्रेमी के साथ उम्र का बेमेल जोड़ी है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । पुलिस ने उक्त विवाहिता को बरामद कर न्यायालय में पेश किया है। उक्त महिला नें न्यायालय में अपने प्रेमी संग ही रहने की बात कही है। विवाहिता के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश पर विवाहित को उसके प्रेमी को सुपुर्द कर दिया गया है। बता दें कि इस संबंध में थाना क्षेत्र के सकरार गांव निवासी गुड्डू पासवान ने रामगढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी । जिसमें आरोप लगाया था कि इसकी पत्नी काल्पनिक नाम प्रतिमा देवी उसके गांव के प्रेमी रंजन पासवान के साथ फरार हो गई है। इस मामले में रंजन पासवान व उसके माता पिता पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस इसकी जांच कर ही रही थी । इस दौरान प्रेमी जोड़े की बरामदगी भी हो गई । उक्त महिला का प्रेमी युवक उसके आधे से भी कम उम्र का है और यह चर्चा का विषय भी बना है । जिसे पुलिस ने चल रहे प्रहार अभियान के अंतर्गत चल रहे छापेमारी के अंतर्गत बरामद किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!