Wednesday, January 15, 2025
Patna

रेलवे पुलिस का पटना जंक्शन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस में छापा, 68 किलो चांदी पकड़ी..

पटना. रेलवे पुलिस जीआरपी ने दिल्ली से राजगीर जाने वाली डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस के पार्सल से भारी मात्रा में चांदी से बनी ज्वेलरी बरामद की है। पटना जंक्शन पर रविवार को जीआरपी ने अपने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान यह सामान बरामद किया। साथ ही रेल पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है, जो झारखंड का रहने वाला है। रेल पुलिस ने जब्त किए गए चांदी और पकड़े गए युवक को वाणिज्यकर विभाग को सौंप दिया। बरामद चांदी की कीमत करीब 38 लाख रुपए है।

जीआरपी थानेदार रणजीत कुमार के मुताबिक, रविवार की सुबह पटना जंक्शन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी समय डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। ट्रेन के पार्सल बोगी से एक बड़ा बोरा में बंद कार्टन उतारा जा रहा था। उसी समय जीआरपी के जवानों की नजर उसपर पड़ी। शक के आधार पर उस बोरे को पकड़ा गया। उसके खोलने पर उसमें चांदी के ज्वेलरी मिला।

पार्सल से उसे उतारने वाले अजीत कुमार को जीआरपी ने पकड़ लिया। आरोपी युवक झारखंड के कोडरमा जिला अंतर्गत डोमचक थाने के पारहो वार्ड नंबर दो का रहने वाला है। बरामद चांदी का कुल वजन 68.430 किलोग्राम है। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि ट्रेन से बरामद चांदी और पकड़े गए आरोपित को आगे की कार्रवाई के लिए वाणिज्यकर विभाग को सौंप दिया गया है।

चांदी की ज्वेलरी पर सोने की परत

जब बोरे के अंदर से कार्टन निकाल कर उसे खोला गया तो उसमें छोटे-छोटे प्लास्टिक के कई पैकेट निकले। जब उसे खोला गया जो उसमें पीले रंग के आभूषण मिले। पहले तो लगा कि से सोने के आभूषण है। जांच करने पर वह चांदी का पाया गया। ट्रेन से बरामद किए गए चांदी के आभूषण को सेल टैक्स विभाग का सौंप दिया गया है। विभाग इसकी जांच कर कार्रवाई करेगा। हालांकि युवक ने रसीद भी दिखाई। लेकिन अब विभाग यह पता करेगा कि इसमें टैक्स की चोरी तो नहीं की गई है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!