Thursday, January 16, 2025
Muzaffarpur

कोरोना काल से रद समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर सहित 11 जोड़ी ट्रेनेें फिर से चलेंगी..

मुजफ्फरपुर। कोविड के दौरान पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली बंद ट्रेनों की सेवा फिर बहाल कर दी गई है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बहाल किया गया। 

ट्रेन नंबर 05505/05506 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू  पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर से एक अगस्त से पुनर्बहाल किया गया है। ट्रेन संख्या 05505 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से प्रतिदिन समस्तीपुर से 16.35 बजे खुलकर 18.05 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 18.25 बजे खुलकर 19.50 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन एक अगस्त से पुनर्बहाल

वहीं ट्रेन संख्या 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन सोनपुर एवं छपरा से एक अगस्त से पुनर्बहाल किया जा रहा है। 05245 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से प्रतिदिन सोनपुर से 15.30 बजे खुलकर 17.30 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल एक अगस्त से प्रतिदिन छपरा से 17.50 बजे खुलकर 20.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी।

तीन अगस्त से चलेगी अंत्योदय एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 15551/15552 दरभंगा-वाराणसी सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस (साप्ताहिक)-गाड़ी संख्या 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस (साप्ताहिक) तीन अगस्त से प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से 20.57 बजे खुलकर अगले दिन 06.15 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस (साप्ताहिक) दिनांक चार अगस्त से प्रत्येक गुरुवार को वाराणसी सिटी से 09.25 बजे खुलकर 20.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!