पटना के अंचलों में इ-रिक्शा चार्जिंग के लिए बनेगा चार्जिंग प्वाइंट, पाटलिपुत्र अंचल में शुरू हुआ काम
पटना नगर निगम में इ-रिक्शा के चार्जिंग के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाया जा रहा है. पाटलिपुत्र अंचल में एएन कॉलेज स्थित पानी टंकी के पास चार्जिंग प्वाइंट बनाने का काम शुरू हो गया है. चार्जिंग प्वाइंट बनाने के लिए अभी भवन बनाने का काम चल रहा है. इसके लिए शेड बनाने का काम पूरा हो गया है. पानी टंकी के समीप कचरा डंपिंग के पास चार्जिंग प्वाइंट बनाया जा रहा है.
40 इ-रिक्शा को चार्ज करने की सुविधा
पटलीपुत्र अंचल में बन रहे चार्जिंग प्वाइंट पर एक साथ 40 इ-रिक्शा को चार्ज करने की सुविधा होगी. इसके लिए 20 प्वाइंट बनाये जायेंगे. यहां पर पर दो-दो इ-रिक्शा को एक साथ चार्ज किया जा सकता है. नगर निगम में घरों से कचरा कलेक्शन करने के लिए इ-रिक्शा को भी शामिल किया गया है.
150 नये इ-रिक्शा की खरीदारी हुई है
पटना नगर निगम द्वारा हाल ही में 150 नये इ-रिक्शा की खरीदारी हुई. पहले से भी नगर निगम के पास इ-रिक्शा उपलब्ध है. जानकारों की माने तो इ-रिक्शा के चार्जिंग के लिए भी परेशानी हो रही थी. इसलिए नगर निगम ने सभी अंचलों में चार्जिंग प्वाइंट बनाने का निर्णय लिया है.
गांधी जयंती पर इ-रिक्शा की कमान संभालेंगी महिलाएं
दो अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर पटना नगर निगम में कार्यरत महिलाएं इ-रिक्शा की कमान संभालेंगी. महिलाएं भी तंग गलियों में घरों से कचरा कलेक्शन का काम करेगी. इसके लिए 300 अभी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सभी अंचलों में प्रशिक्षण देने का काम सितंबर तक पूरा कर लिया जाना है.
इ-रिक्शा से कचरा कलेक्शन
नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि सभी अंचलों में चार्जिंग प्वाइंट बनाया जाना है. ताकि इ-रिक्शा की चार्जिंग करने में कोई कठिनाई नहीं हो. साथ ही घरों से कचरा कलेक्शन में भी दिक्कत नहीं हो. तंग गलियों में कचरा वाहन के नहीं जाने पर उन जगहों पर इ-रिक्शा से कचरा कलेक्शन का काम होना है.