Sunday, January 12, 2025
Vaishali

Bihar news: सिपाही की नौकरी लगते ही शादी से पलट गया लड़का, लड़की ने थाना पहुंचकर कर दिया ये काम

पटना।
बिहार के भभुआ जिले से एक बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोशडिहरा गांव की एक लड़की ने थाने में आवेदन देकर रोहतास जिले के शिवसागर थाने के नइयां गांव में पहले से तय हुई शादी को तोड़ देने का थाने में केस किया है।

उसने आवेदन में लिखा है कि शादी तय होने के बाद जब लड़की की बहाली सिपाही पद पर हो गई तब शादी करने से इंकार किया जा रहा है। थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्व से तय हुई थी। लेकिन, जब लड़के की नौकरी हो गई, तब उसके परिवार वाले शादी करने से इंनकार कर रहे हैं। इस दौरान 50 हजार रुपए की लेनदेन होने की बात लड़की पक्ष द्वारा आवेदन में जिक्र किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!