Tuesday, December 24, 2024
EducationNew To India

NEET UG Result ; सरकारी सीट पर चाहिए एडमिशन तो कैटेगरी वाइस इतना स्‍कोर होगा जरूरी

NEET UG 2022 Expected Cut-Off: NEET UG 2022 Cut-Off: मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए ऑल इंडिया नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (NEET UG 2022) का आयोजन 17 जुलाई को किया गया है. परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स को अब अपने एग्‍जाम रिजल्‍ट का इंतजार है. अपने नीट स्‍कोर के आधार पर उम्‍मीदवार काउंसलिंग राउंड में शामिल होंगे और अपने पसंद के कॉलेज में एडमिशन पा सकेंगे. काउंसलिंग ऑल इंडिया कोटा सीटों और स्‍टेट सीटों पर एडमिशन के लिए अलग-अलग आयोजित की जाएगी. काउसंलिंग का शेड्यूल रिजल्‍ट जारी होने के बाद जल्‍द ही रिलीज़ कर दिया जाएगा. 

मेडिकल की पढ़ाई देश में सबसे महंगी पढ़ाईयों में से एक है. प्राइवेट कॉलेजों से अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स की कीमत 80 लाख से 1 करोड़ तक हो सकती है. ऐसे में उम्‍मीदवार सरकारी सीट पर एडमिशन पाने की कोशिश करते हैं. इसके लिए एग्‍जाम में अच्‍छा स्‍कोर होना जरूरी है क्‍योंकि सरकारी सीटें काउंसलिंग में सबसे पहले भर जाती हैं. जो उम्‍मीदवार इस बार की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह इस बात को लेकर संशय में हैं कि कितना स्‍कोर करने पर उन्‍हें सरकारी कॉलेज मिल सकता है.

इतना रह सकता है कैटेगरी वाइस कट-ऑफ
एक्‍सपर्ट का कहना है कि जनरल कैटेगरी के लिए AIQ 15% कोटा के तहत सरकारी सीट पाने के लिए उम्‍मीदवार को 650 से अधिक स्‍कोर करना होगा. वहीं, स्‍टेट कोटा की 85 फीसदी सीटों पर 600 से अधिक स्‍कोर वाले सरकारी सीट पा सकते हैं. OBC कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए यह कट-ऑफ AIQ सीटों के लिए 640 और स्‍टेट सीटों के लिए 590 तक रह सकता है.

इसके अलावा SC कैटेगरी के लिए AIQ काउंसलिंग में सरकारी सीट पाने के लिए कट-ऑफ 450 रह सकता है जबकि स्‍टेट कोटा के लिए 385 का स्‍कोर सेफ माना जा सकता है. ST कैटेगरी के लिए 400 के स्‍कोर पर सरकारी सीट मिल सकती है. अगर कैंडिडेट ने इन संभावित कट-ऑफ से अधिक अटेम्‍प्‍ट किया है, तो सरकारी कॉलेज में सीट पा सकेंगे. आधिकारिक कट-ऑफ पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!