Thursday, September 26, 2024
Vaishali

अग्निवीर भर्ती से पहले बिहार में रेलवे को नुकसान पहुंचाने की साजिश, कौन है इसके पीछे, सबकुछ पता चल गया..

 

Indian railways मुजफ्फरपुर। अग्निवीर योजना को लेकर पिछली बार हुए हंगामे की तरह ही फिर से इंटरनेट मीडया पर मैसेज जारी किए जा रहे। इसके मद्देनजर शनिवार की आधी रात से ही रेलवे प्रशासन हाई अलर्ट पर है। मुजफ्फरपुर जंक्शन सहित पूर्व मध्य रेल के सभी रेलवे स्टेशनों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। इसमें आरपीएफ के अलावा जीआरपी और लोकल पुलिस को भी शामिल किया गया है। बीएमपी की रैपिड एक्शन फोर्स भी मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंच गई है। हालांकि अभी कहीं से भी कोई ट्रेन रोकने या रेलवे कैंपस में किसी असामाजिक तत्वों के आने की सूचना नहीं है। रेलवे के खुफिया विभाग के पदाधिकारी भी सिविल ड्रेस में पैनी नजर बनाए हुए हैं। अपने लोगों से वे भी खुफिया तरीके से इनपुट ले रहे हैं।

बता दें कि पिछली बार अग्निपथ योजना को लेकर हुए भारी बवाल के बाद जगह-जगह रेल थानों में संपत्ति नुकसान करने का केस दर्ज हुआ था। उनलोगों पर पुलिस कार्रवाई करते हुए धड़पकड़ कर रही है। वे लोग चाहते हैं कि सरकार केस वापस ले ले, लेकिन कानून इसकी इजाजत नहीं देता है। इसको लेकर पिछले दो दिनों से इंटरनेट मीडिया पर इस बात को लेकर बहस तेज है। रेलवे की खुफिया टीम को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पूर्व मध्य रेल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त को अलर्ट जारी किया है। इसमें ट्रेन रोकने, रेलवे कैंपस में तोड़फोड़, आगजनी करने सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं। इसको लेकर सोनपुर के असिस्टेंट कमांडेंट अजय अधिकारी यहां कैंप कर रहे हैं। वे अन्य आरपीएफ पोस्ट एवं स्टेशनों की मानीटरिंग कर रहे हैं। शनिवार की शाम वे मुजफ्फरपुर पहुंच कर पूरी स्थिति का जायजा लिया, अधिकारी एवं जवानों को सतर्क रहने को कहा। उसके बाद सोनपुर से आरपीएसएफ को बुलाया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!