Saturday, January 11, 2025
Vaishali

आपका आधार नंबर मतदाता सूची में दर्ज हो गया क्या? इस काम में सूबे के 16 जिले चल रहे पीछे..

 

Voter List and Aadhaar Link ।।मुजफ्फरपुर,। भविष्य में चुनाव को पारदर्शी और डिजिटाइज्ड करने की तैयारी निर्वाचन आयोग कर रहा है। इसके तहत सभी मतदाताओं को उसके आधार नंबर से जोड़ा जा रहा है। आयोग के निर्देश पर आधार संख्या का सभी जिले में संग्रह किया जा रहा है, मगर कुछ जिलों में इसकी गति काफी धीमी है। ऐसे 16 जिले हैं, जहां राज्य औसत से भी कम आधार का संग्रह किया गया है। इन जिलों को आधार डाटा संग्रहण कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त सचिव के पत्र के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले में सर्वाधिक 35.66 प्रतिशत आधार संग्रह किया गया है। नालंदा में सबसे कम 5.57 प्रतिशत डाटा संग्रह है। राज्य औसत 18.85 प्रतिशत है। यह डाटा भी संतोषजनक नहीं है। मुजफ्फरपुर का स्थान 26वां है।

पूर्वी चंपारण का सराहनीय प्रदर्शन

राज्य निर्वाचन आयोग की पिछले सप्ताह जारी की गई सूची के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले में 12.54 लाख से अधिक मतदाताओं के आधार संग्रह कर लिए गए थे। वहीं कैमूर ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 11 लाख में से चार लाख से अधिक मतदाताओं (35.11 प्रतिशत) के आधार संग्रह का काम पूरा लिया था। इन दोनों जिलों के अलावा शीर्ष पांच में मधेपुरा (30.50 प्रतिशत), शिवहर (29.21 प्रतिशत) और गोपालगंज (28.12 प्रतिशत) शामिल हैं।

राज्य औसत से कम प्रदर्शन वाले जिले

बांका (18.57 प्रतिशत), भागलपुर (18.11 प्रतिशत), पश्चिम चंपारण (17.57 प्रतिशत), मुजफ्फरपुर (17.55 प्रतिशत), बक्सर (15.34 प्रतिशत), सहरसा (14.71 प्रतिशत), मधुबनी (13.74 प्रतिशत), मुंगेर (13.58 प्रतिशत), सीतामढ़ी (11.46 प्रतिशत), जहानाबाद (11.38 प्रतिशत), वैशाली (09.45 प्रतिशत), बेगूसराय (09.33 प्रतिशत), पटना (08.47 प्रतिशत), लखीसराय (06.83 प्रतिशत), अररिया (06.79 प्रतिशत) और नालंदा (05.57 प्रतिशत)।

बीएलओ को दी चेतावनी

मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) ने आधार डाटा संग्रह में असंतोषजनक कार्य करने वाले बीएलओ को चेतावनी दी है। निर्देश दिया गया कि 31 अगस्त तक सभी बीएलओ घर-घर जाकर आधार कलेक्शन करें। गरूड़ एप के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं का आधार सीडिंग करना सुनिश्चित करें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!