केशव ने अल करीम विश्वविद्यालय कटिहार की एमडी की परीक्षा में किया टॉप..
मोरवा। सारंगपुर पूर्वी पंचायत के किसान श्याम कुमार सिंह के पुत्र डॉ. केशव कुमार ने की परीक्षा में फर्स्ट क्लास फर्स्ट रिजल्ट लाया है। मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल कटिहार से डॉ. केशव ने विश्वविद्यालय की वर्ष 2022 की जुलाई महीने में ली गई एमडी ऑफ मेडिसिन की परीक्षा में संपूर्ण विश्वविद्यालय में फर्स्ट क्लास फर्स्ट रिजल्ट लाया है।
मैट्रिक पास किसान पिता श्याम कुमार सिंह और नन मैट्रिक गृहिणी मां शोभा देवी के पुत्र डॉ. केशव कुमार अपनी दो शिक्षिका बहन वंदना कुमारी और अर्चना कुमारी का एकमात्र भाई हैं। अपनी इस उपलब्धि के लिए केशव ने परिश्रम के साथ मां व पिता के सहयोग को श्रेय दिया है। केशव ने बताया कि चिकित्सा सेवा के माध्यम से समाज की सेवा विशेषकर गरीबों की सेवा करने का संकल्प लिया है। परीक्षाफल आने के बाद केशव के घर पहुंचते ही माता-पिता एवं परिजनों ने मिठाई खिला खुशी मनाई। डॉ केशव की इस उपलब्धि पर बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधायक रणविजय साहू, मुखिया कृष्णदेव राय, डॉ आदित्य कुमार सिंह, शशांक कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, रामकुमार सिंह, हेमंत कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह, मंटुन कुमार सिंह, मुकुंद कुमार सिंह ने बधाई दी है.