Saturday, January 11, 2025
Patna

पुत्र ने मांगी 10 लाख रुपये की गाड़ी, पिता ने किया इंकार ने तो रची ऐसी खौफनाक साजिश..

मुंगेर। नया वाहन खरीदने के लिए बेटे ने बदमाश दोस्त के साथ मिलकर पिता से 10 लाख रुपये की डिमांड रख दी। लगातार आ रहे फोन से परेशान पिता सोमवार की सुबह कोतवाली पहुंचे। पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुत्र राम विकास कुमार उर्फ विकास कुमार को बरामद कर लिया। विकास का साथी फरार हो गया। पिता ने पुत्र पर धोखाधड़ी और छल से पैसा मांगने का केस दर्ज कराया है। सियाराम सिंह का पुत्र विकास कुमार लखीसराय जिला अंतर्गत पंजाबी मुहल्ले ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता था। कई दिनों से पिता से चार चक्का गाड़ी खरीदने का दबाव बना रहा था।

जब पिता ने नई गाड़ी खरीदने के लिए पैसा नहीं दिए तो विकास ने कोतवाली थाना के दलहट्टा के रहने वाला दोस्त सन्नी उर्फ गोलू से संपर्क किया। सन्नी आपराधिक चरित्र का है, इस पर पहले से मामले दर्ज हैं। इस बीच सन्नी ने अपने मोबाइल से विकास के पिता से 10 लाख रुपये की मांग की। विकास सन्नी के साथ ही रह रहा था। सोमवार की सुबह पिता कोतवाली पहुंचे। पुलिस से मामले को अवगत कराया। पुलिस ने विकास कुमार को तकनीकी अनुसंधान के क्रम में बरामद किया। वहीं सन्नी फरार हो गया। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!