Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

समस्तीपुर के राजीव रौशन ने जेईई मेन में पाया 96 परसेंटाइल..

समस्तीपुर.पुसा प्रखंड के दक्षिण हरपुर पूसा पंचायत के रजनीश कुमार व रंजू देवी के पुत्र राजीव रंजन ने जेईई मेन में 96 परसेंटाइल लाया है। राजीव के पिता मिथिला दूध उत्पादक सहयोग समिति के सचिव हैं। जबकि दादा स्वर्गीय विनोद कुमार राय डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के कर्मी थे। राजीव के चाचा आइसा के प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार है। परिवार वालों की मानें तो वह बचपन से लगनशील व मेहनती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!