Thursday, January 23, 2025
New To India

चार राज्यों को जोड़ने वाली हमसफर एक्सप्रेस कल से फिर दौड़ेगी.

नई दिल्ली ।जबलपुर: रेल यात्रियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आ गई है. चार राज्यों को जोड़ने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन (पूर्णतः वातानुकूलित) 3 अगस्त से फिर शुरू हो रही है. जबलपुर से संतरागाछी के बीच चलने वाली साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 20827 का संचालन गुरुवार 4 अगस्त से फिर शुरू होने जारी है. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि कोविड-19 के पूर्व यह हमसफर एक्सप्रेस जबलपुर से चलती थी. कोरोना महामारी के दौर में इसे निरस्त कर दिया गया था. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन अब हमसफर ट्रेन को पुन: प्रारंभ करने जा रहा है.यह हमसफर एक्सप्रेस मध्य प्रदेश को छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्टेशनों से जोड़ती है.

कहां से कहां तक जाएगी हमसफर एक्सप्रेस

गाड़ी नंबर 20828 संतरागाछी से बुधवार 3 अगस्त को रात 20.35 बजे चलकर खडगपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउलकेला, झारसीगुडा, रायगढ़, बिलासपुर, शहडोल, कटनी साउथ मार्ग से होते हुए गुरुवार 4 अगस्त को दोपहर 15.00 बजे जबलपुर पहुंचेगी. गाड़ी नंबर 20827 साप्ताहिक हमसफ़र ट्रेन 4 अगस्त से प्रत्येक गुरुवार को रात 20.35 बजे जबलपुर से चलकर शुक्रवार को 15.30 बजे संतरागाछी पहुंचेगी.

यह हमसफर एक्सप्रेस 18 कोचों के साथ जबलपुर से चलेगी. इसमें यात्रियों के लिए वातानुकूलित 3 टायर में 1152 बर्थ उपलब्ध रहेंगी. पूरी तरह वातानुकूलित हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन से जबलपुर से संतरागाछी का 1116 किमी का सफर लगभग 19 घंटे में तय होगा.

शुरू हो चुका आरक्षण

सीनियर डीसीएम विश्व रंजन ने बताया कि हमसफ़र ट्रेन का अग्रिम आरक्षण रेलवे आरक्षण केंद्र और इंटरनेट के माध्यम से प्रारंभ हो गया है. यात्री अग्रिम आरक्षण कराकर अपनी सुगम यात्रा का आनंद उठा सकता है. यहां बता दें कि इस ट्रेन के प्रारंभ होने से कोलकोता जाने वाले बंगभाषी समाज के साथ व्यापारी वर्ग को भी लाभ मिलेगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!