Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;राजपुर पंचायत के घनश्याम सिंह को मिलेगा पुलिस मेडल..

समस्तीपुर ।

राजपुर-जौनापुर पंचायत के मटिऔर टोला निवासी स्व रामदयाल सिंह के पुत्र एएसआई घनश्याम सिंह को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति के द्वारा पुलिस मेडल के लिए चयनित किया गया है। उनका चयन पुलिस मेधा सर्विस के तहत किया गया है। एएसआई घनश्याम सिंह वर्तमान में एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) के पटना कार्यालय में पदस्थापित हैं। बताया जाता है कि बिहार से इस पदक के लिए कुल सत्रह पुलिस कर्मियों का चयन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार समेत उनके गांव में खुशी की लहर व्याप्त है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!