Wednesday, November 20, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय मे वाहन जाँच के दौरान पुलिस ने स्विफ्ट कार से 42 किलो गांजा व एक पिस्टल के साथ पांच तस्कर को किया गिरफ्तार । 

समस्तीपुर ।दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के ढेपुरा एनएच 28 पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गुरुवार की रात एक कार से 42 गांजा,एक देशी पिस्तौल के साथ 5 तस्कर को गिरफ्तार किया है.दलसिंहसराय थाना परिसर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि हर दिन के तरह गुरुवार रात ढेपुरा स्थित एनएच 28 के पास पुलिस टीम प्रभारी थानाध्यक्ष राजन कुमार के नेतृत्व में पुअनि कंचन कुमारी,श्रीकांत निराला,उपेन्द्र कुमार समेत कई पुलिस बल द्वारा बैरिकैरिंग लगाकर शराबबन्दी अभियान को लेकर वाहन जांच किया जा रहा था.इस क्रम में एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार की जांच की गई. उसमें वाहन चालक समेत पांच युवक कार में बैठे थे. उक्त वाहन से 42 किलो गांजा बरामद हुई.कार में बैठे दीपक कुमार के पास से एक पिस्टल व दस कारतूस,दो मैनजीन बरामद हुआ.साथ ही दो मैगजीन,12,640 नगद रुपये बरामद हुआ है.पुलिस टीम ने वाहन,गांजा व अवैध हथियार के समेत युवकों को हिरासत में ले लिया.पुलिस हिरासत में आरोपित से पूछताछ की गई.इसमें पकड़े गए आरोपितों ने तस्करी में संलिप्तता स्वीकार किया.

पकड़े गए तस्कर की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काशीपुर वार्ड 8 निवासी पवन कुमार सिन्हा के पुत्र राजीव कुमार सिन्हा और मुसापुर डीह वार्ड 5 निवासी जीतेद्र राम के पुत्र अजय कुमार, बिथान थाना क्षेत्र के पुसहो निवासी अरविंद साह के पुत्र दीपक कुमार, भिखरंजन यादव के पुत्र राजीव कुमार और रामविलास गुप्ता के पुत्र कुुंदन कुमार उर्फ सुमन कुमार के रुप में हुई है.डीएसपी ने बताया कि सभी तस्करों से पूछताछ करने पर बताया कि वह आसाम से गांजा की तस्करी कर दलसिंंहसराय, विद्यापतिनगर,बिथान व समस्तीपुर में धंधेबाजों को सप्लाई करता था.सभी आरोपित एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं.साथ ही उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को रिवार्ड की अनुसंशा किया जाएगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!