Friday, November 15, 2024
Samastipur

समस्तीपुर में परीक्षा केंद्र पर छात्राओं का हंगामा व पथराव..

समस्तीपुर । जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर रविवार को पारा मेडिकल (डिप्लोमा) के लिए प्रवेश परीक्षा हुई। शहर के आजाद चौक स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में विलंब से पहुंची छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित परीक्षार्थियों ने बंद पड़े परीक्षा केंद्र के गेट पर ईट-पत्थर चलाए। सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस टीम ने परीक्षार्थियों से वार्ता की। काफी समझाने के बाद परीक्षार्थियों का आक्रोश शांत हुआ। जानकारी के अनुसार बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड के द्वारा पारा मेडिकल डिप्लोमा सार्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था। इसमें परीक्षार्थियों के रोल नंबर के साथ अलग-अलग परीक्षा केंद्र अंकित है। परीक्षा के निर्धारित तिथि से दो दिन पूर्व अचानक एक परीक्षा केंद्र में बदलाव कर दिया गया। शहर के सटे मुक्तापुर स्थित सुंदर हाई स्कूल की जगह ताजपुर रोड आजाद चौक स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा के दो दिन पूर्व वेबसाइड पर इसकी सूचना भी जारी की गई, लेकिन कई परीक्षार्थियों को इसकी जानकारी नहीं हुई। प्रवेश परीक्षा से वंचित गोधना की छोटी कुमारी, लोहागीर की शिवानी कुमारी, मालती ककी शाइस्ता प्रवीण, जितवारपुर कुम्हिरा की अमृता कुमारी, सकड़ा की सपना रानी ने बताया कि रविवार को निर्धारित समय मुक्तापुर स्थित सुंदर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पहुंची। वहां परीक्षा केंद्र में हुए बदलाव की जानकारी मिली। इसके बाद सेंट्रल पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पहुंचे। परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिग टाइम सुबह 10 बजे निर्धारित थी। ट्रैफिक की वजह से परीक्षा केंद्र पहुंचने में थोड़ा विलंब हुआ। इस कारण प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। इधर, परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के द्वारा बताया गया कि दो दिन पूर्व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में हुए बदलाव की सूचना भी दे दी गई थी। इसके बावजूद कुछ परीक्षार्थी काफी विलंब से परीक्षा केंद्र पहुंचे। जबकि, प्रशासन द्वारा सुबह से ही मुक्तापुर स्थित सुंदर उच्च विद्यालय पर यात्री बस की व्यवस्था की गई थी। वैसे परीक्षार्थी जो बिना जानकारी के उक्त परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, उन्हें यात्री बस पर बैठाकर सेंट्रल पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र तक निर्धारित समय से पहुंचाया गया। हंगामा करने वाले परीक्षार्थी काफी विलंब से परीक्षा केंद्र पहुंचे। तबतक परीक्षा आरंभ हो चुकी थी। इसके कारण परीक्षा में सम्मलित होने की अनुमति नहीं दी गई। स्थानीय पुलिस द्वारा काफी समझाने बाद परीक्षार्थियों का आक्रोश शांत हुआ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!