दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति से 23 कार्टन अमानक पानी किया..
समस्तीपुर ।दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में अमानक पानी लोड होने की सूचना पर वाणिज्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति के पहुंचते ही वाणिज्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान कोच संख्या एस चार एवं पांच में रखे गए 23 कार्टन अमानक पानी को जब्त किया गया। छापेमारी टीम का नेतृत्व डीसीआई दिलीप कुमार ने की। इस दौरान जब्त पानी को ट्रेन से उतरावा लिया गया। साथ ही इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी।
मिली जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी के कारण ट्रेनों में पानी की डिमांड काफी बढ़ गयी है। जिसके कारण पेंट्रीकार के कर्मी ट्रेन के विभिन्न कोचों में अमानक पानी बोतल भी लोड कर यात्रियों से महंगे दामों में बेच देते हैं। रेल नीर नहीं होने की बात कहकर यात्रियों को अमानक पानी बोतल थमा दिया जाता है। इससे पूर्व भी बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी सहित अन्य ट्रेनों में अमानक पानी बोतल मिल चुका है। इसके बावजूद पेंट्रीकार के कर्मियों की मनमानी चलती रहती है।