Friday, January 17, 2025
Vaishali

दलसिंहसराय:पत्नी का इलाज कराकर ससुराल लौट रहे युवक से बदमाशों ने हथियार के बल पर की लूटपाट.

 

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में पुलिया के पास हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार युवक से लूटपाट की। बदमाशों ने पिस्टल के बल पर समस्तीपुर से चिकित्सक से इलाज कराकर कल्याणपुर स्थित अपनी ससुराल लौट रहे युवक से स्कूटी, दो मोबाइल फोन और चार हजार रुपये लूट लिए। पुलिस को दी गई सूचना के अनुसार बाघोपुर के नंदेनगर निवासी स्व. मृत्युंजय प्रसाद सहनी के पुत्र जय कुमार ने बताया कि पत्नी का इलाज कराने के बाद वह मंगलवार की रात करीब दस बजे अपनी पत्नी और साली के साथ समस्तीपुर से स्कूटी से कल्याणपुर लौट रहा था। इसी दौरान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में पुलिया के पास स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने स्कूटी का पीछा करते हुए कुछ दूर के बाद हथियार दिखाते हुए स्कूटी रोकने का इशारा किया। जैसे ही उसने स्कूटी रोकी, हथियार का भय दिखाकर स्कूटी के साथ- साथ पत्नी और उसके पास के मोबाइल फोन, पर्स में रखे चार हजार रुपये और अन्य कागजात लूटकर फरार हो गया। इस संबध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि स्कूटी लूटने की लिखित शिकायत मिली है। घटना की जांच की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!