Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय से गाजे-बाजे के साथ निकली महाकाल दल की जलाभिषेक रैली,उमड़ी भीड़…

समस्तीपुर।दलसिंहसराय,सावन मास के तृतीय सोमवारी की देर शाम जय महाकाल दल दलसिंहसराय के तत्वावधान में लोकनाथपुर काली मंदिर से उगना महादेव विद्यापतिधाम में जलाभिषेक के लिए गांजे-बाजे के साथ भव्य जय महाकाल रैली निकाली गई.जिसमें युवाओं ने हाथों में तिरंगा झंडे लिए और हर हर महादेव नारे लगाते बाइक पर सवार होकर रैली में शामिल हुए.देवाधिदेव महादेव के झांकी,ढोल ताशा,डीजे,तिरंगे झंडे साथ निकाली गई रैली को जगह जगह भव्य स्वागत किया गया.

रैली जैसे ही बाबा उगना महादेव विद्यापतिधाम मंदिर परिसर में जलाभिषेक को पहुंची पुरा वातावरण हर हर महादेव,जय महाकाल से गुंजायमान हो उठा.रैली में दलसिंहसराय सहित मंसूरचक,बुलकीपुर,बछवाड़ा,फातेहा के शिव भक्त भी गाजे बाजे के साथ शामिल हुए. रैली में उत्सव जायसवाल,सोनू राजपूत,अजय वर्मा,चंदन सिंह देवऋषि,मनीष,गौरी शंकर,मनीष बरनवाल,अमन,जयंत,गौरव, सुभाष यादव, बबलू अंकित सिंह, नीतीश बिहारी, अवनित, मोनू ,नंदन,सत्यम सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!