दलसिंहसराय के लिटिल बचपन प्ले के छात्राओं ने डीएसपी को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन महोत्सव..
समस्तीपुर ।दलसिंहसराय,नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर चकशेखु स्थित लिटिल बचपन प्ले एन्ड प्राइमरी स्कूल में बुधवार को रक्षाबंधन महोत्सव मनाया गया.मुख्य अतिथि के रूप में आये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडेय को स्कूल की बच्चियों ने राखी बाँधी एवं मिठाई खिलाया.इससे पूर्व अतिथि पदाधिकारी का स्वागत स्कूल की निर्देशक निशा सुमन ने बुके प्रदान कर किया.वही स्कूल के फाउंडर राजमोहन चौधरी ने मिथिला पाग,चादर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया.
उपस्थित बच्चों को सम्बोधित करते हुए डीएसपी श्री पाण्डे ने रक्षाबंधन त्योहार की महत्ता पर प्रकाश डाला और इसे भाई बहन के प्यार का प्रतीक बताया.साथ ही उन्होंने बच्चों को संस्कार,अनुशासन एवं नैतिक आचरण से सम्बंधित बाते बताते हुए माता पिता का सम्मान करने,अच्छी संगति में रहने,मोबाइल कम और पढ़ाई ज्यादा करने,स्कूल में सभी के साथ मिल जुल कर भाई बहन की तरह रहने की बात बताते हुए सभी को रक्षाबंधन की शुभकामना दिया.
दूसरी ओर महोत्सव के दौरान स्कूल की छात्राओं ने छात्रों की कलाइयों पर राखी बांध कर मुँह मीठा कराया.बदले में छात्रों ने उन्हें उपहार दिया. कार्यक्रम में मंच संचालन रूबी रानी एवं धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की प्रिंसिपल नेहा जायसवाल ने किया.मौके पर स्कूल के किरण जायसवाल, सुशील कुमार,चंदन कुमार,विशाल कुमार,रूपक कौशल,सुशांत कुमार,रंजू कुमारी,रितम मिश्रा,रुनझुन रोशन,शोभा सिन्हा आदि शिक्षकों के अलावे अन्य लोग मौजूद थे.