Tuesday, December 24, 2024
Samastipur

समस्तीपुर;छात्राओं ने बनाई रंगोली, पुरस्कार पाकर खिल उठे चेहरे..

समस्तीपुर । मोहिउद्दीननगर स्थित आरबीएस कॉलेज अंदौर में पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को कैरम, चेस व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य कृष्णचन्द्र गुप्त ने की। संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी शिवली रहमानी ने किया। जिसमें रुपेश और गुलशन को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। इसके अलाआ रंगोली में निकिता कुमारी,अस्मिता कुमारी,अंजली सिंह, रिचा कुमारी,भारती कुमारी व खुशनुमा प्रवीण की समूह विजेता बनी। वहीं कैरम में रुपेश कुमार, चेस में गुलशन कुमार को प्रथम स्थान मिला। जिसके उपरांत सभी विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए प्राचार्य ने छात्र- छात्राओं का हौसला बढाते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं ने जिस प्रकार से प्रतियोगिता के आयोजन से उत्साह दिखाया है, वह प्रशंसनीय है। 

प्राचार्य ने कहा कि इसी प्रकार वर्ग कक्ष संचालन के समय भी अपने विषयों पर ध्यान केन्द्रित कर आगे बढें। बताते है कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय परिसर में आयोजित किए जा रहे हैँ। मौके पर अमरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ व्रजेष कुमार,अमलेन्दु कुमार, अरुण कुमार,मुन्ना सिंह, अजीत कुमार सिंह आदि थे। प्रतियोगिता राष्ट्र निर्माण में भी सहायक :

रोसड़ा: स्थानीय यूआर कॉलेज रोसड़ा में मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शामिल दर्जनों छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं नारी सशक्तिकरण को केंद्रित कर बनाई गई आकर्षक रंगोली की लोगों ने जमकर सराहा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ शमीम अहमद की अध्यक्षता एवं डॉ कंचन कुमारी के निर्देशन में घंटों चले प्रतियोगिता के पश्चात प्रधानाचार्य कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर समाज और राष्ट्र निर्माण की भावना भी जगती है। मौके पर प्रो प्रवीण कुमार प्रभंजन, डॉ विनय कुमार, डॉ निविध चंद्रा, डॉ अनुराग कुमार, डॉ राहुल कुमार पासवान, डॉ अमरेश कुमार सिंह, डॉ कुमारी अर्पणा, डॉ प्रतिभा कुमारी, डॉ अंजू कुमारी सिन्हा एवं हेमकांत ठाकुर समेत सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!