Saturday, March 15, 2025
Samastipur

मालपुर पंचायत के चौकीदार का ब्रेन हैमरेज से हुआ आकस्मिक निधन।

दलसिंहसराय,

थाना क्षेत्र के मालपुर महाल के चौकीदार तेजनारायण साह(45) का बुधवार की सुबह ब्रेन हैमरेज होने के कारण पटना में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गई.चौकीदार का शव सुबह गांव में आते ही लोगो की भीड़ अंतिम दर्शन को जुट गई.मुखिया महेश्वर राम,विनोद समीर,अभिनव समीर,रंजीत मेहता सहित कई ग्रामीणों ने चौकीदार को विदाई दिया.वही शहर के एन एच 28 के ढेपुरा के पास चौकीदार तेज नारायण को दलसिंहसराय के प्रभारी थानाध्यक्ष राजन कुमार,दरोगा कविता सिन्हा,रंजीत शर्मा,रंजीत सिंह,के आलावे दफदार विनोद चौधरी,चौकीदार राजेश कुमार,नीतीश कुमार,संतोष पंडित,विकास कुमार, राजीव पासवान सहित कई लोगो ने नम आंखों से श्रधांजलि देते हुए विदा किया.वही डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने चौकीदार के निधन पर दुःख जताते हुए उनके परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!