Friday, December 27, 2024
EducationSamastipur

समस्तीपुर:सिंघिया की बेटी आकांक्षा सिंह ने BPSC 66 वीं मे पाईं सफलता,मिला 457 वां रैंक…

समस्तीपुर। सिंघिया ।बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। इसमें कुल 685 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वैशाली के सुधीर कुमार टॉपर हैं। वहीं, अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श सेंकेंड टॉपर और मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा थर्ड टॉपर हैं।

आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया है कि इसमें 34 डीएसपी समेत विभिन्न विभागों में 685 अधिकारियों की नियुक्ति के लिए परिणाम जारी किए हैं ‌।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!