Thursday, December 26, 2024
EducationSamastipur

दलसिंहसराय की बेटी निशा राज ने BPSC 66वां की परीक्षा में पाई सफलता,बनी अपर जिला परिवहन पदाधिकारी ।

BPSC 66 th समस्तीपुर ।दलसिंहसराय,बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 66 वां परीक्षा का परिणाम बुधवार की देर शाम घोषत कर दिया.जिसमे दलसिंहसराय शहर की बेटी निशा राज ने सफलता प्राप्त कर मैरिट सीरियल में 132 वां रैंक लाकर अपर जिला परिवहन पदाधिकारी (ए डी टी ओ) बनी है.

 

निशा दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्र के वीआईपी कॉलोनी निवासी व्यवसायी गौतम साह एंव किरण देवी की पुत्री है.जिन्होंने 66 वां परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे दलसिंहसराय का नाम रौशन किया है.जानकारी के अनुसार निशा दलसिंहसराय में पढ़ाई के बाद दिल्ली में रह कर बीपीएससी की तैयारी कर रही थी.

वह अपनी सफलता का श्रेय माता पिता का आशीर्वाद,भाई-बहनों और परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग तथा शिक्षकों के कुशल निर्देशन को देती है
इसे लेकर उनके परिजनों में संजय कुमार सोनी, सुनील कुमार,प्रकाश कुमार, आदर्श कुमार,मधु कुमारी,अन्नू प्रिया सहित शहर के राज दीपक,सुमित कुमार भूषण,प्रशांत कुमार पंकज,स्वीटी प्रिया, राम सेवक सिंह, अमित अभिषेक, मनीष वर्णवाल,गौरी शंकर, राजेश पासवान, शम्भू साह,अनिल सिंह सहित कई लोगो ने बधाई देते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना किया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!