BPSC 66वीं में 132 वां रैंक लाने वाली दलसिंहसराय की बेटी निशा राज को विधायक ने किया सम्मानित…
BPSC 66..दलसिंहसराय निवासी व्यवसायी गौतम साह की पुत्री निशा राज के बिहार लोक सेवा आयोग के 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा मे (132 वां रैंक) प्राप्त कर “अपर जिला परिवहन पदाधिकरी” के पद पर चयन होने पर विधायक रणविजय साहू ने निशा राज को सम्मानित करते हुए बधाई एवं शुभकामना दिया।
बताते चले कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 66 वां परीक्षा का परिणाम बुधवार की देर शाम घोषत कर दिया.जिसमे दलसिंहसराय शहर की बेटी निशा राज ने सफलता प्राप्त कर मैरिट सीरियल में 132 वां रैंक लाकर अपर जिला परिवहन पदाधिकारी (ए डी टी ओ) बनी है.निशा दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्र के वीआईपी कॉलोनी निवासी व्यवसायी गौतम साह एंव किरण देवी की पुत्री है.जिन्होंने 66 वां परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे दलसिंहसराय का नाम रौशन किया है.
जानकारी के अनुसार निशा दलसिंहसराय में पढ़ाई के बाद दिल्ली में रह कर बीपीएससी की तैयारी कर रही थी.वह अपनी सफलता का श्रेय माता पिता का आशीर्वाद,भाई-बहनों और परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग तथा शिक्षकों के कुशल निर्देशन को देती है।बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बेहतर उपलब्धि हासिल करने के बाद निशा ने कहा कि वह इस उपलब्धि से खुश है.