Thursday, January 23, 2025
Patna

बिहार के सबसे बड़े हनुमान जी की मूर्ति की ऊंचाई है 55 फीट,भूंकप का नहीं होगा असर;CM योगी भी करेंगे पूजा.

छपरा। बिहार के सबसे बड़े हनुमान जी की मूर्ति का निर्माण छपरा में हो रहा है। मूर्ति की ऊंचाई 55 फीट है। इसके साथ ही यह दावा किया जा रहा है कि इस मूर्ति पर भूंकप का भी असर नहीं होगा। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करेंगे।

 

छपरा में हो रहा है मूर्ति का निर्माण

 

छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर कदम चौक के पास संभवत बिहार का सबसे ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। वर्ष 2015 से शुरू हुए निर्माण कार्य लगातार चल रहा हैइसके निर्माण कार्य  अगले साल में पूरा होने की  बात कही जा रही है। करोड़ो रूपये के लागत से बनने वाले हनुमान जी के मूर्ति का निर्माण दिल्ली करोलबाग के मूर्तिकार  सोनू पटेल अपनी देखरेख में कह रहे हैं। प्रतिमा में एक हाथ में हनुमान जी गदा पकड़े हुए हैं तो दूसरे हाथ से श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं।

 

 

कदम चौक पर दशहरा में प्रतिमा रख की जाती थी पूजा

 

बताया जाता है कि दुर्गा पूजा के समय कदम चौक हर साल  हनुमान जी का प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती रही है। उसके बाद यहां हनुमान जी की स्थाई प्रतिमा निर्माण करने का विचार आया। इस दौरान  सदस्यों ने 21 फीट के मूर्ति निर्माण पर सहमति जताई। जिसके लिए दिल्ली के करोलबाग के हनुमान जी की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार से संपर्क किया गया। मूर्तिकार के आग्रह पर 35 फीट की मूर्ति बनाने को कहा गया, लेकिन निर्माण होने के क्रम में मूर्ति की ऊंचाई 55 फीट हो गई। यह अद्भुत संयोग है।

 

 

भूकंप का भी नहीं होगा असर

 

इतनी ऊंची प्रतिमा बनाने के लिए जमीन के अंदर 40 फीट तक मूर्ति का फाउंडेशन किया गया, ताकि मूर्ति पर भूकंप और अंधी का प्रभाव न पड़े। प्रतिमा को धूल-धूप और हवा से बेरंग होने से बचाने के लिए मल्टी लेयर कलर कोटिंग टेक्नोलॉजी के साथ विदेश से इपपोर्टेड पेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

 

योगी आदित्यनाथ से कराया जाएगा प्रतिमा का उद्घाटन

 

प्राण प्रतिष्ठा और उद्घाटन के बारे में निर्माणकर्ता ने बताया कि हनुमान जी की मूर्ति का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा होना तय हुआ है। जिसके लिए योगी जी से संपर्क किया जा चुका है। आगामी दशहरा तक उद्घाटन की तारीख भी तय हो जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!