Monday, January 20, 2025
Vaishali

BPSSC SI Recruitment: परिवहन विभाग में प्रवर्तन अवर निरीक्षक भर्ती के इंटरव्यू लेटर जारी..

 

BPSSC SI Recruitment Interview Letter : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( बीपीएसएससी ) ने एनफोर्समेंट सब-इंस्पेक्टर की शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार कॉल लेटर जारी कर दिए हैं। जो अभ्यर्थी प्रवर्तन एसआई इंटरव्यू में भाग लेना चाहते हों वे अपना कॉल लेटर आयोग की वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भी इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

BPSSC SI Recruitment Interview Letter Link

ऐसे पाएं Enforcement SI का इंटरव्यू लेटर :
– BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
– BPSSC Enforcement Sub Inspector Interview Letter के लिंक पर क्लिक करें।
– अब एडमिट कार्ड आपके सामने होगा जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इससे पहले बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने 30 जून 2022 को शारीरिक दक्षता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया था। बीपीएसएससी की एनफोर्समेंट सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) 13 मई से 16 मई 2022 के बीच आयोजित की गई थी।

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने परिवहन विभाग में प्रर्वतन अवर निरीक्षक ( Enforcement Sub Inspector ) भर्ती के लिए आयोजित हुई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर 2021 में जारी किया था।  प्रारम्भिक परीक्षा में सफल 4599 अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त 2021 को किया गया था। मुख्य परीक्षा में 1493 अभ्यर्थी सफल हुए थे। वहीं फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के 43 पदों पर भर्ती के लिए यह प्रक्रिया चल रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!