Thursday, January 9, 2025
Vaishali

बेगूसराय में स्पेशल अभियान, शराब पीने व बेचने के आरोप में 132 गिरफ्तार; जेल भेजे गए, लोगों का आरोप- निर्दोष को किया अरेस्ट..

 

बिहार के बेगूसराय जिले में विशेष अभियान के तहत जिलेभर में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 132 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया। वहीं गिरफ्तारी के विरोध में लोगों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डीआरसीसी कैंप के समीप एसएस-55 जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि उत्पाद पुलिस निर्दोष आदमी को भी गिरफ्तार कर कर के लिए आई है। ऐसे लोगों को शराब तस्करी से ना तो लेना देना है ना ही शराब पीने का कोई शिकायत है। सिर्फ तारीखाना के नजदीक से गुजरने की स्थिति में भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सड़क जाम रहने से करीब आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बाद में पुलिस के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!