Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:कार्यस्थल पर नहीं लगाया योजना का बोर्ड, दोषी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए भेजेंगे प्रतिवेदन..

समस्तीपुर । उजियारपुर प्रखंड की भगवानपुर देसुआ, नाजिरपुर, महिसारी तथा परोरिया पंचायत के विभिन्न सरकारी योजनाओं की जांच गुरुवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों की टीम ने की। इसमें भगवानपुर देसुआ में बाहा उड़ाही का कार्य में योजना में दी गई गहराई एवं चौड़ाई मानक से काफी कम पाया गया। वहीं सरकार की अति महत्वाकांक्षी नलजल योजना का पानी वार्ड संख्या चार के लगभग 50 से उपर घरों में नहीं पहुंचा है। किसी भी योजना में कार्यस्थल पर बोर्ड नहीं लगाया गया है। जानकारी देते हुए जांच पदाधिकारी सीओ अजीत कुमार झा ने बताया कि मिली गड़बड़ियों से जिलाधिकारी को अवगत करने एवं दोषी पर कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन भेजा जाएगा। उधर, महिसारी में एसडीओ प्रियंका कुमारी, परोरिया में वरीय उप समाहर्ता ऋषभ राज ने पंचायत में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की जांच की। वरीय उप समाहर्ता ने विद्यालय में पहुंचकर बच्चों की पढाई एवं अभिलेखों की जांच भी की। वहीं जनवितरण प्रणाली, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य बिंदुओं पर जांच 

। उत्तरी धमौन में पीजीआरओ ने की योजनाओं की जांच

शाहपुर पटोरी: जांच के दौरान आवास योजना के मजदूरों को शीघ्र राशि भुगतान का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को पटोरी के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण अधिकारी आनंद कुमार ने पटोरी प्रखंड के उत्तरी धमौन में कई योजनाओं की जांच गुरुवार को की। उन्होंने पंचायत सचिव को दो दिनों में सभी शिकायतों के निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत में नाला की समस्या को सात निश्चय योजना से यथाशीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वार्ड संख्या 5 एवं 10 में मिली नल-जल योजना की शिकायतों को ठीक करने के लिए विभागीय जेई को कहा गया है। अधिकारी ने पंचायत के कई स्कूलों, पीडीएस, आंगनवाड़ी, मनरेगा की योजनाओं की भी जांच की तथा संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। जांच के दौरान अधिकारी को आवास योजना में मजदूरों को उचित तरीके से राशि नहीं मिलने की शिकायत प्राप्त हुई। उन्होंने उसी वक्त पीआरएस को यथाशीघ्र श्रमिकों को राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पीजीआरओ ने पंचायत में चौपाल लगाकर कल्याण विभाग से जुड़ी पेंशन योजनाओं की समीक्षा की तथा लोगों की शिकायतें सुनी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!