Saturday, January 11, 2025
sportsSamastipur

दलसिंहसराय: Women’s Football League Matches का पहला मैच विमेन्स सोकर एकेडमी जीती,दूसरा मैच बराबरी पर खत्म।

(Women’s Football League Matches), दलसिंहसराय।
जिला फुटबॉल संघ समस्तीपुर के द्वारा आयोजित दलसिंहसराय के छत्रधारी उच्च विद्यालय के मैदान में खेली जा रही महिला फुटबॉल लीग मैच का आज दूसरा दिन का मैच गुरुदेव स्पोर्ट्स क्लब दलसिंहसराय और विमेंस फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया दोनों टीम बराबर पर रही जीरो स्कोर दोनों टीम का रहा। मैच का उद्घाटन लीग के अध्यक्ष मोहम्मद जमील अख्तर पत्रकार अजय कुमार सिन्हा कैलाश राय इस्लाम जी नजरे के द्वारा संयुक्त रूप से की गई। विदित हो गया मैच 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 8 जुलाई तक चलेगी।
वही शुक्रवार को खेले गए पहले दिन का मैच विमेंस सोकर कोचिंग बनाम विमेन्स सोकर एकेडमी के बीच खेली गई जिसमें 3-0 से सॉकर एकेडमी ने विजयी प्राप्त किया।
आज के मैच के मैन रेफरी तरूण कुमार साइट लाइस मैन विनय कुमार ओर दिनेश जी थे ओर चौथा रेफरी सन्नी आज के मैच के वेस्ट 22नेहाओर गुरूदेव स्पोर्ट्स क्लब के जश्नी नम्बर 11को वेस्ट 11का पुरस्कार दिया गया इस मैच का आयोजन कर्ता जमिल अख्तर कैलाश राय
दलसिंहसराय से सतीश कुमार राय की रिपोर्ट..

Kunal Gupta
error: Content is protected !!