दलसिंहसराय:सामाजिक विज्ञान की भारतीय अवधारणा’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन ।
दलसिंहसराय, स्थानीय आरबी कॉलेज में शनिवार को प्रधानाचार्य प्रो. संजय झा की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘सामाजिक विज्ञान की भारतीय अवधारणा’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन दीप प्रज्जवलन के साथ विधिवत रूप से किया गया. सुप्रिया टीम ने स्वागत गीत के साथ आए हुए तमाम अतिथियों का स्वागत किया.पाग, चादर एवं गुलदस्ता के साथ अतिथियों को सम्मानित किया गया.स्वागत भाषण की प्रस्तुति दर्शनशास्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार साह ने किया.विषय प्रवेश इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ राजकिशोर ने कराया.व्याख्यान के मुख्य अतिथि सह वक्ता हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ गिरीश गौरव ने अपने संबोधन में कहा कि भारत एक पौराणिक देश है. भारतीय समाज प्राचीन काल से ही विश्व को समाज के संबंध में अनेक अवधारणा से अवगत कराया है. भारत अपनी जाति,अपने धर्म,दर्शन,संस्कृति,ज्ञान आदि के लिए सदा से चर्चित रहा है.जाति मानव की सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति का आधार थी.इसने भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है.दूसरे वक्ता डॉ. अमितेश सिन्हा ने निर्धारित विषय पर ज्ञानवर्धक वक्तव्य प्रस्तुत किया.वक्ता डॉ. भोला झा ने ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में सामाजिक विज्ञान की अवधारणा पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया.वही अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. झा ने कहा कि हमारे सद्कर्म ही हमारी पहचान है.इसी के सहारे हम सामाजिक व्यवस्था का निर्माण करते हैं.
सामाजिक विज्ञान की भारतीय अवधारणा सदा से वसुधैव कुटुंबकम् की भावना से ओतप्रोत रही है.यह सदा से विश्व कल्याण की कामना करता है.समाज की इस भारतीय अवधारणा को पुनःसमझने एवं अनुकरण में लाने की जरूरत है.धन्यवाद ज्ञापन भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ.दीपनारायण कुमार एंव संचालन भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय ने किया.
इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ.शकील अख़्तर,डॉ.विमल कुमार, सोहित राम,डॉ.अपूर्व सारश्वत,डॉ.सुनील कुमार सिंह,उदय शंकर विद्यार्थी,अनूप कुमार,अमितेश कुमार,डॉ. शशिभूषण सिन्हा,डॉ.महताब आलम खां,डॉ.अकील अहमद, डॉ.जूही कुमारी,डॉ.सुष्मिता सोनी,डॉ.रितु किशोर,डॉ.पुतुल कुमारी,डॉ.अविनाश कुमार प्रसाद,डॉ.धीरज कुमार,डॉ.मनोहर कुमार यादव,डॉ.ज्वाला प्रसाद राय,डॉ.प्रकाश कुमार अग्रवाल, डॉ.विनोद कुमार सिंह,डॉ.अनील ठाकुर,शिक्षकेतर कर्मचारी सपना कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.