दलसिंहसराय में चोरी कर विधुत उपयोग करने पर दो उपभोक्ता पर प्राथमिकी दर्ज।
दलसिंहसराय, विद्युत विपत्र बकाएदारों के विरुद्ध राजस्व वसूली एवं विद्युत संबंध विच्छेदन अभियान को लेकर दलसिंहसराय विद्युत विभाग के जे.ई गंगा सागर व कनीय विधुत अभियंता इंदुवाला व अभियंता चंद्रशेखर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी करते हुए दो लोगो को अवैध रूप से विद्युत चोरी कर उपयोग करते पकड़ा है.इससे विभाग को 1 लाख 9 हजार 878 रुपए की क्षति हुई है.इस संबंध में जेई गंगा सागर ने गुरुवार को थाना में लिखित आवेदन देते हुए ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है.आवेदन में उन्होंने बताया है कि जांच के दौरान वह धावा दल के साथ बसढिया स्थित स्व मुन्नू सिंह के पुत्र रामपुकार सिंह के घरेलू परिसर पहुंचे.जहां जांच के क्रम में पाया की ये मीटर के अलावे एक अन्य तार से अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे है.
जिससे विभाग को 13878 को रुपए की क्षति हुई है.वही दूसरी और गुदरी रोड स्थित हाजी मार्केट में मो.अनवर हुसैन के पुत्र मो.इज़हार के द्वारा अवैध रूप से विधुत उर्जा की चोरी कर बिजली जला रहे थे.जिसमें विभाग को 96 हजार रुपये की क्षति हुई हैं.धावा दल में मुकेश कुमार,राज कुमार यादव,आदित्य कुमार, मनोज कुमार,संजय प्रसाद,मनोज कुमार,अमित कुमार, सिंकंदर महतो,रजनीकांत झा सहित अन्य मानव बल शामिल थे.