Saturday, January 11, 2025
Muzaffarpur

दो साल बाद बाबा गरीबनाथ की नगरी में दिखा आस्था, उमंग का अद्भुत नजारा..

मुजफ्फरपुर । कोरोना के कारण दो साल तक रुके श्रावणी मेले के बाद इस वर्ष इसके पुन: चालू होने पर सावन की पहली सोमवारी को बाबा गरीबनाथ की नगरी में आस्था, उमंग का अद्भुत नजारा दिखा।

रविवार की शाम से ही श्रद्धालु बाबा गरीबनाथ मंदिर के आसपास पहुंच गए थे। कुछ डाक कांवरियों ने तो रात नौ बजे के बाद से ही जलार्पण शुरू कर दिया था। वहीं सामान्य कांवरिए रात 12 बजते ही उमड़ पड़े। हर-हर महादेव, बोल बम के जयकारे से पूरा वातावरण शिवमय हो गया।

गेरुआ वस्त्र पहने कांवरियों का जत्था पहलेजाघाट से गंगाजल लेकर पहुंचा था। शहर के लोग भी रात करीब दो बजे बाबा पर जलार्पण के लिए चल दिए थे। हरिसभा चौक के आगे कल्याणी तक नगर निगम या बिजली विभाग की तरफ से एक भी लाइट नहीं लगाए जाने से उस रास्ते में अंधेरा पसरा रहता है। कांवरियों ने उधर से गुजरने में परहेज किया। देर शाम तक विभिन्न शिवालयों में होता रहा जलाभिषेक :

रविवार की रात से सोमवार की देर शाम तक भक्तों का जोश देखते बन रहा था। दिन में भीषण गर्मी में तपते हुए भी भोले के भक्त विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करते रहे। बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी विनय पाठक ने बताया कि 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है। भीड़ नियंत्रण को लेकर यहां अरघा से ही जलाभिषेक की व्यवस्था की गई है। साहू रोड में भी लगी कतार :

रविवार रात 12 बजे से ही साहू पोखर मंदिर से लेकर बाबा गरीबनाथ धाम तक कांवरियों की कतार लग गई थी। वैशाली के रामदेव ने बताया कि चार घंटे के इंतजारके बाद जैसे ही 12 बजा, बाबा के दरबार में पहुंच गए। सोनपुर के संजय कुमार ने बताया कि सोमवारी को बाबा को जल चढ़ाने के लिए दोपहर में ही चल दिए और पूरी रात चलकर बाबा गरीबनाथ की नगरी में पहुंचे। कांवरिया पथ में होता रहा पानी का छिड़काव :

बाबा गरीबनाथ मंदिर तक आने वाले कांवरियों के लिए रास्ते में पानी का छिड़काव किया गया। इससे उन्हें चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से राहत मिली। लेकिन एनएच पर पैर काफी जला, फिर भी बाबा को ध्यान में रखते सभी पहुंच गए। नगर निगम की ओर से कांवरिया पथ में दो स्प्रिंकलर मशीनों से छिड़काव हुआ। स्काउट-गाइड व अन्य स्वयंसेवकों की थी तैनाती :

छोटी कल्याणी से लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर तक स्काउट-गाइड व अन्य स्वयंसेवकों की तैनाती थी। वे कांवरियों करी भरपूर सहायता करते नजर आए। मंदिर के समीप खोया-पाया सेंटर से काफी देर गायब रहे कर्मी :

श्रावणी मेले को लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर परिसर के समीप स्वास्थ्य शिविर और वायरलेस कंट्रोल रूम बनाया गया है। लेकिन खोया-पाया काउंटर के समीप से काफी देर तक कर्मी गायब रहे। एक महिला का बच्चा खोने पर वह खुद ही माइक से अनाउंस करती दिखीं। उसके बाद कर्मी भागे-भागे पहुंचे। स्थानीय लोगों का कहना था वहां एक बोर्ड लगाना चाहिए था। इससे लोगों को साफ पता चलता। वहीं बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश अपनी पूरी टीम के साथ कंट्रोल रूम पहुंचे। रात 12 बजे के बाद सभी बिजली कर्मियों के साथ जलार्पण कर निर्बाध बिजली का भरोसा दिलाया। मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता विजय कुमार, पंकज कुमार, सहायक विद्युत अभियंता माड़ी, चंदवारा जेई शशिभूषण कुमार सहित अन्य बिजली कर्मी मौजूद थे

Kunal Gupta
error: Content is protected !!