Sunday, January 12, 2025
Patna

मई में टेलीकाम कंपनियों को बिहार-झारखंड में मिले नौ लाख नए ग्राहक, इस कंपनी से जुड़े सबसे अधिक कस्टमर..

पटना : मई में बिहार-झारखंड में सभी टेल्कम आपरेटरों ने नए ग्राहकों को जोड़ा है। हालांकि, इस दौड़ में जियो सबसे आगे है जबकि बीएसएनएल को सबसे कम ग्राहक मिले हैं। नए ग्राहकों ने जियो पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। मई में विभिन्न कंपनियों को 9,67,705 नए ग्राहक मिले हैं। सभी कंपनियों को मिलाकर बिहार सर्कल में 8,79,00,388 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हो गए हैं। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।

अप्रैल में जियो के थे 3,37,92,388 ग्राहक

 

मई 2022 में जियो ने सवा पांच लाख से भी ज्यादा ग्राहकों को जोड़ा है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो ने मई में बिहार टेल्कम सर्किल में सबसे ज्यादा 5,27,515 नए ग्राहकों को जोड़ा है। अप्रैल 2022 में बिहार-झारखंड में जियो के 3,37,92,388 ग्राहक थे, जो मई में बढ़कर 3,43,19,905 हो गए हैं।

– बिहार और झारखंड में मई में विभिन्न कंपनियों को मिले  9,67,705 नए ग्राहक

– सभी कंपनियों को मिलाकर बिहार सर्कल में 8,79,00,388 करोड़ हुए मोबाइल उपभोक्ता

– जियो ने मई में बिहार टेल्कम सर्किल में सबसे ज्यादा 5,27,515 नए ग्राहकों को जोड़ा

एयरटेल ने 3,11,937 नए कस्टमर जोड़े

रिपोर्ट के मुताबिक मई में एयरटेल ने भी बिहार-झारखंड में 3,11,937 ग्राहकों को जोड़ा है। अप्रैल 2022 में एयरटेल के पास 3,75,49,526 उपभोक्ता थे जो मई 2022 में बढ़कर 3,78,61,463 हो गए। साथ ही बिहार टेल्कम सर्किल में वोडा-आइडिया को मई 2022 में 82,836 नए ग्राहक मिले हैं। अप्रैल 2022 में वोडा-आइडिया के पास 1,00,98,755 ग्राहक थे जो मई में बढ़कर 1,01,81,591 हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की भारतीय संचार निगम लिमिटेड को भी बिहार सर्किल में 45,415 नए ग्राहक मिले हैं। अप्रैल 2022 में बिहार-झारखंड में बीएसएनएल के 54,92,014 उपभोक्ता थे जो मई में बढ़कर 55,37,429 हो गए। बिहार टेल्कम सर्किल के अंतर्गत आने वाले बिहार और झारखंड में मई में 9,67,705 नए ग्राहक मिले हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!