Sunday, January 12, 2025
Patna

तेजप्रताप से तलाक के लिए मांगे जा रहे हैं 10 करोड़ रुपये,ऐश्वर्या पर लगाए कई सनसनीखेज आरोप..

Bihar Politics डेस्क। Tej Pratap Yadav News: राष्ट्रीय जतना दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav)  के बड़े बेटे और हसनपुर से पार्टी के विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। इस बीच तेजप्रताप यादव ने इस मामले को लेकर कई गंभीर आरोप ऐश्वर्या और उनके परिवार वालों पर लगाए हैं। भावुक हुए तेज प्रताप यादव ने इंटरनेट मीडिया पर लिखा है कि तलाक के बदले उनसे 10 करोड़ रुपयों की मांग हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह दावा किया है कि जल्द ही वे सबूत के साथ कुछ तथ्य सामने लाएंगे, जो यह साबित कर देगा कि गलत कौन है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उनके परिवार वालों पर हाथ भी उठाया गया।

मां से बढ़कर कोई नहीं

अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक का केस लड़ रहे तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को इस मसले पर बहुत सी बातें पब्लिक डोमन में रखी हैं। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर ऐश्वर्या और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। भावुक तेजप्रताप यादव ने लिखा है कि मां से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं होता। लेकिन क्या एक बेटे के सामने जब मां को परेशान किया जाने लगे, मां पर हाथ उठाया जाए। तो ऐसे में क्या एक बेटे को चुप रहना चाहिए। उन्होंने आगे लिखा है कि ऐश्वर्या और उसके परिवार ने उनकी मां को बहुत कष्ट दिया, साथ ही अपनों पर हाथ भी उठाया।

’10 करोड़ की हो रही मांग’

तेज प्रताप में अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए यह आरोप लगाया है कि तलाक के लिए ऐश्वर्या और उनके परिवार की तरफ से 10 करोड़ रुपये की मांग हो रही है। उन्होंने लिखा है कि मेरे पिताजी बीमार हैं, ऐसे वक्त में मुझे परेशान किया जा रहा है। मुझे ब्लेकमेल करने की कोशिश हो रही है।

‘राजनीतिक फायदे के लिए की शादी’

तेजप्रताप ने इस दौरान यह भी लिखा है कि विश्वास के बदले सिर्फ और सिर्फ धोखेबाजी मिली। उन्होंने आरोप लगाया है कि लालू परिवार में शादी करने का बस एक ही मतलब था राजनीतिक फायदा और पैसा। लालू के बड़े लाल ने लिखा है कि वो नारी का सम्मान करते हैं, लेकिन बात जब उनकी मां पर आएगी तो वो इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। जल्द ही सबूतों के साथ कुछ ऐसे तथ्य सामने लाऊंगा जो सभी की आंख खोल कर रख देगा। सच्चाई क्या है और नाटक क्या है, इससे जल्द पर्दा उठ जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!