Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:धुरवार गांव में तीन घरों से 9 लाख के जेवरात व नकद की चोरी, जांच शुरू..

परसौनी : थाना क्षेत्र क़े धुरवार गांव में गुरुवार की रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। करीब 9 लाख के जेवरात व नगद 40 हजार रुपये सहित कीमती कपड़े, बर्तन, चांदी क़े सिक्के आदि चुरा ले गए। चोरी की वारदात को लेकर ग्रामीणाें में नाराजगी है। लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। धुरवार गांव निवासी पीड़ित राम बाबू पाण्डेय ने बताया कि रात में वह परिवार के लोगों के साथ घर के कमरे में सो रहे थे। चोर पीछे के रास्ता से घर में प्रवेश कर पहले उनके कमरे में घुसे और अलमारी से उनके और उनके बेटी की करीब 8 लाख का आभूषण निकाल कर ले गए। उसके बाद दूसरे कमरे में जाकर आलमारी से कीमती कपड़े, जमीन क़े दस्तावेज, बैंक क़े कागजात 30 हजार नगद आदि ले गए। रात करीब एक बजे के लगभग राम बाबू पाण्डेय की बेटी जगी, तो देखि की कमरे मे सामान बिखरा पड़ा देखा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!