Tuesday, November 19, 2024
Muzaffarpur

10वीं में आए थे सिर्फ 59% अंक,सुसाइड नोट लिखने के बाद घर से लापता हुई नाबालिग ..

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. मामला जिले के तुर्की ओपी थाना क्षेत्र से है, जहां सुसाइड नोट लिखने के बाद एक नाबालिक युवती घर से लापता बताई जा रही है, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मामला जिले के तुर्की ओपी थाना क्षेत्र के कफेन गांव की है, जहां अपने 16 वर्षीय लड़की श्रेया कुमारी तुर्की थाना क्षेत्र के कफेन निवासी अपने नाना शिव शंकर चौधरी के घर घूमने आई हुई थी. देर रात सुसाइड नोट लिखने के बाद से वह गायब है, जिससे बाद से अनहोनी की आशंका से परिजन दहशत में हैं.

 

पूरे मामले की लिखित शिकायत परिजनों ने तुर्की ओपी थाना से की है. जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय श्रेया अपने मैट्रिक के परीक्षा के परिणाम से नाखुश चल रही थी और मार्क्स कम आने को लेकर डिप्रेशन में थी. इसके बाद परिजनों ने उसका दिल बहलाने के लिए ननिहाल भेज दिया था लेकिन ननिहाल आने के बाद भी श्रेया परेशान थी. उसने एक सुसाइड नोट लिखा और अचानक गायब हो गई.

श्रेया कुमारी अपने पिता के साथ सदर थाना क्षेत्र के सर गणेश दत्त नगर रोड नंबर 4 में रहकर बीबीगंज स्थित अंबिका भवानी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करती थी. मैट्रिक की परीक्षा में मार्क्स सही नहीं आने के बाद नाबालिग युवती लगातार डिप्रेशन में चल रही थी. लापता छात्रा श्रेया के पिता चंद्रमणि ललन ने बताया कि वो सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर के पास सर गणेश दत्त नगर रोड नंबर 4 में रहकर हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं, वहीं उनकी लड़की बीबीगंज स्थित अंबिका भवानी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करती थी वहीं मैट्रिक की परीक्षा में मार्क्स कम आने को लेकर अक्सर वह परेशान रहा करती थी.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए तुर्की ओपी थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि देर शाम एक युवती द्वारा सुसाइड नोट लिखकर लापता होने की सूचना प्राप्त हुई है.  पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!