Friday, January 17, 2025
Patna

सुल्तानगंज टू देवघर,दौड़ लगा रहीं मां कृष्णा बम की तबीयत बिगड़ी, बोलीं- महादेव शक्ति दो, फिर…

भागलपुर: भक्ति की शक्ति देखनी हो, तो आप भागलपुर के सुल्तानगंज में चल रहे सावन के सबसे बड़े मेले, श्रावणी मेले का रुख कर लीजिए। यहां, ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ बाबा धाम की ओर बढ़ते कांवरियां और उनके जत्थे के डाक बम आने वाली तमाम बाधाओं को आसानी से पार कर जाते हैं। भक्ति भाव में सराबोर इन्हीं डाक बम में एक नाम हैं मां कृष्णा बम का। सावन की दूसरी सोमवारी को सुल्तानगंज पहुंची 70 साल की महिला डाक बम ने डाक जल उठा संकल्प लिया और बाबा धाम के लिए दौड़ लगा दी। वहीं, कच्ची कांवरिया पथ के रास्ते धांधी बेलारी के तेघरा फाल पहुंचते ही माता कृष्णा बम की तबीयत बिगड़ने लगी।

हर बार की तरह उनको सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गई थी। इस दौरान साथ चल रहीं महिला सिपाहियों ने उन्हें सहारा दिया। आनन-फानन में उनके सिर और पीठ पर मालिक की गई और गर्म पानी पिलाया गया। इस दौरान माता बम ने रुकने का नाम तक नहीं लिया। हर-हर महादेव और बोल बम बोलते हुए वे निरंतर आगे बढ़ती रहीं। महिला सिपाहियों ने बताया कि मां कृष्णा बम के सिर पर गैस चढ़ गई थी। जिससे उनकी तबीयत खराब हुई और बेचैनी होने लगी। इधर, अब उन्हें कुछ आराम है और वे देव नगरी बाबा धाम देवघर की ओर कदम बढ़ा रहीं हैं। हां, उनकी भक्ति ऊर्जावान कर देने वाली है।
दूसरी सोमवारी को सुल्तानगंज से तकरीबन 25 हजार डाक बम जलार्पण करने के लिए अगुवानी-सुल्तानगंज गंगा घाट से गंगा जल लेकर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बज्रलेश्वरनाथ धाम के लिए रवाना हुए। इन डाक बमों में कई महिलाएं भी थीं। सुहावने मौसम और रिमझिम बारिश के बीच मड़वा धाम आने के लिए अगुवानी में डाक बमों के पहुंचने का सिलसिला रविवार को शाम चार बजे से ही शुरू हो गया था

डाक बम अगुवानी से 40 किमी पैदल रास्ते में बिना रुके चलकर मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम पहुंचे। जहां वे देवाधिदेव का जलार्पण करेगें। बता दें कि भक्ति में सराबोर शिव भक्तों के लिए प्रशासन ने तमाम इंतजाम किए हैं। ठंडे पानी के साथ-साथ भोजन और फल की व्यवस्था की गई है। जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाए गए हैं। डाक्टरों की तैनाती भी की गई है। वहीं, निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!