Thursday, January 16, 2025
Patna

बिहार के Top- 03 छात्रों की Success Story, शिवांगी रानी बोली- बस की सेल्फ स्टडी..

CISCE ISC 12th Result 2022 ..भागलपुर : आइसीएसई बोर्ड ने बारहवीं के नतीजे रविवार को घोषित कर दिए हैं। इस बार भागलपुर का डंका  बिहारभर में बजा है। आइसीएसई बोर्ड के तीनों संकाय आर्टस, साइंस और कामर्स में भागलपुर के ही स्टेट टापर हैं। जिसमें दो छात्राएं जबकि एक छात्रा शामिल हैं। सेंट जोसेफ स्कूल, नाथनगर से साइंस का टापर आस्तिक दास जबकि इसी स्कूल की शिवांगी रानी कामर्स संकाय में स्टेट टापर बनी हैं। आर्टस संकाय में माउंट असीसी स्कूल की छात्रा प्रियांशी घोष स्टेट टापर बनी हैं। तीनों स्टेट टापर छात्रों को 99 प्रतिशत अंक मिले हैं।

Success Story: आस्तिक के पिता इंजीनियर, बेटा मैथ में होनहार

साइंस संकाय के स्टेट टापर आस्तिक दास सेेंट जोसेफ स्कूल, नाथनगर के छात्र हैं। उसकी मां मारवाड़ी कालेज में दर्शनशास्त्र विषय की शिक्षिका हैं। जबकि पिता देवघर एलिगेशन विभाग में इंजीनियर हैं। वे लाग मूलरूप से तातारपुर इलाके के लालकोठी के रहने वाले हैं। आस्तिक ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि उन लोगों की वजह से ही बेहतर परिणाम आया है।

Success Story: शिवांगी के पिता गारमेंट दुकान संचालक

कामर्स की स्टेट टापर शिवांगी रानी सेंट जोसेफ स्कूल, नाथनगर की छात्रा हैं। उसकी मां रेखा पंजियारा सेल टैक्स विभाग में चतुर्थवर्गीय कर्मी हैं, जबकि पिता दिनेश कुमार साह की घंटाघर में कपड़े की दुकान है। वे लोग मूलरूप से मुंदीचक के जानकारी प्रसाद लेने के रहने वाले हैं। शिवांगी ने बताया कि उसने स्कूल की पढ़ाई और सेल्फ स्टडी से यह सफलता हासिल की है। भाई प्रिंस प्रीतम टीसीएस में कंप्यूटर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।

प्रियांशी घोष के बारे में

आर्टस संकाय की टापर प्रियांशी घोष माउंट असीसी की छात्रा है। उसके पिता संजय कुमार घोष जगदीशपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। मांग सविता घोष हैं। वे लोग मूलरूप से चंपानगर के एमटीएन घोष के रहने वाली हैं। प्रियांशी ने कहा कि उनकी सफलता का श्रेय माता-पिता, स्कूली शिक्षकों के अलावा उनकी बड़ी बहन सौम्या घोष को जाता है। वे कोलकाता से बीबीए कर रही हैं। वे हमेशा उत्साह बढ़ाती थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!