Monday, December 23, 2024
New To IndiaPatna

पहली बार सोनपुर मंडल के गढहरा साइडिंग से कंडीशंड फ्लाई ऐश कि लोडिंग,रेलवे के राजस्व में होगी वृद्धि..

सोनपुर।सोनपुर मंडल द्वारा गैर- परंपरागत वस्तुओं के परिवहन में अपना हिस्सा बढ़ाने के उद्देश्य से बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिटों के निरंतर प्रयास, माल शेड में सुधार, माल ढुलाई से संबंधित सभी प्रोत्साहनों को लागू करने, आदि जैसे कदम उठाए हैं ।

इस दिशा में समग्र दृष्टिकोण अपनाने से सकारात्मक परिणाम मिलने लगे हैं ।

परिणाम स्वरूप  पहली बार सोनपुर मंडल के गढहरा साइडिंग से *कंडीशंड फ्लाई ऐश* कि लोडिंग आज  दिनांक 07/07/22  को की गई है l गढहरा  से तेतेलिया  के लिए  एक  रेक कंडीशंड फ्लाई ऐश की लोडिंग की गई, जिसकी वजन 3800 टन एवं इससे रेलवे को लगभग 24 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ|
विदित हो एनटीपीसी बरौनी से फ्लाईऐश मिलता है, जिसे सीमेंट प्लांट भेजा जाता है lइस अवसर  पर रेलवे के कर्मचारियों के साथ साथ NTPC के अधिकारी गण भी मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!