Tuesday, January 7, 2025
Indian RailwaysSamastipur

समय से ट्रेन में समस्तीपुर रेल मंडल देश में पहला स्थान पर,सोनपुर 23 वें स्थान पर..

समस्तीपुर.नियत समय पर ट्रेनों के परिचालन के मामले में 21 जुलाई को समस्तीपुर रेल मंडल देश में पहले स्थान पर रहा। रेलवे मंडल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने वाली सभी ट्रेनें नियत समय पर खुली व अपने गंतव्य तक पहुंची। शुक्रवार को रेलवे बोर्ड द्वारा जारी की गई रैंकिंग में बताया गया है कि देश भर के सात रेलवे मंडल ने 100 फीसदी अंक हासिल किया है।

जिसमें समस्तीपुर एक नंबर पर है। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने इस सफलता के लिए परिचालन समेत अन्य विभागों के कर्मियों की टीम वर्क का परिणाम बताया है। उन्हें इसे लगातार जारी रखने का आह्वान किया है। उधर, पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर को देश में 23वां, दानापुर को 24 वां, धनबाद को 37वां व दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) को 41 वां स्थान आया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!