Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की आशंका:पुलिस ने साइकिल-मोबाइल व गमछा किया बरामद..

समस्तीपुर।समस्तीपुर में एक युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मामला जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर महथी का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक युवक शनिवार की श्याम सब्जी लाकर घर में दे दिया और अपने परिवार को खाना बनाने की बात कही जिसके बाद युवक घर से कहीं निकल गया जब घर में खाना बन गया तो उसे खाना खाने के लिए परिजन खोजने लगा परंतु युवक का कुछ पता नहीं चल पाया।

वहीं रविवार को जब लोग बोरिया डीह बांध पर गया तो बांध पर ही एक जगह पर जमीन पर काफी संख्या में खून की धारा था, एवं उसी जगह पर एक साईकिल, एक मोबाइल व एक गमछा देख लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंचे तो खून वाली जगह पर से साइकल मोबाइल व गमछा बरामद करते हुए मामले की जांच में जुट गए इसी दौरान लापता युवक के परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली जब उसके परिजन पहुंचे तो पता चला कि सायकल व मोबाइल लापता बबलू का है जिसके बाद परिजन उसकी हत्या की आशंका जताने लगे।

मृतक के परिजनों का बताना है कि उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दी गई है। वहीं पुलिस युवक की तलाश शुरू कर दी है, साथ ही पुलिस एनडीआरएफ टीम की मदद से नदी में शव की तलाश में जुट गई है। मृतक के पत्नी बिंदा देवी का कहना है कि बबलू सहनी और बोरिया गांव के रामभरोस के साथ कुछ दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें उसकी हत्या कर उसकी लाश कहीं फेंक दी गई है।

वैसे इस घटना को लेकर ग्रामीणों में कई प्रकार की चर्चा जोरो से हो रही है लोग बबलू की हत्या प्रेम प्रसंग में होने की बात बता रहे हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि लापता युवक की पहचान मोहनपुर गांव के 38 वर्षीय बबलू सहनी के रूप में हुई है। हालांकि इस घटना के संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है वैसे बोरिया डीह बांध पर एक जगह पर काफी खून पाया गया है। साथ ही उस जगह से एक साइकल, एक मोबाइल एवं एक गमछा बरामद की गई है। हालाकी साइकिल और मोबाइल लापता युवक का बताया जा रहा है। वैसे ही युवक का तलाश जारी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!