समस्तीपुर में सरपंच की गिरफ्तारी को लेकर समर्थकों ने थाने का किया घेराव,पंचायत के दौरान ही पुलिस ने उठाया..
समस्तीपुर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद पंचायत के सरपंच अनिल कुमार राय ऊर्फ मसानी को पूर्व के एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके के विरोध में सरपंच के समर्थकों ने गुरुवार को मुफस्सिल थाने का घेराव किया. इस दौरान उनके थाने के बाहर भारी संख्या में पहुंचे पुरुष व महिला समर्थकों ने सरपंच मसानी को झूठे मामले में फंसाए जाने का आरोप लगाया. समर्थकों का कहना था कि सरपंच अनिल कुमार अपने गांव में ही पंचायत करने के लिए गए थे. पंचायत के दौरान ही पुलिस के द्वारा उनको गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया.
बताया जाता है कि हकीमाबाद पंचायत के खराज गांव के मो. अशफाक अंसारी के द्वारा करीब पांच महीने पूर्व अनिल कुमार राय ऊर्फ मसानी सहित तीन लोगों के ऊपर मारपीट कर 40 हजार रुपए और गले से सोने का चेन छीनने का आरोप लगाते हुए मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज कराया गया था. उसी मामले में पुलिस के द्वारा आरोपी अनिल कुमार ऊर्फ मसानी को गिरफ्तार किया गया है. सरपंच मसानी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिलते ही काफी संख्या ने उनके समर्थक आरोपी सरपंच को छोड़ने की मांग को लेकर मुफ्फसिल थाना पर इकट्ठा होकर थाने का घेराव करने लगे.
वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर हुई गिरफ्तारी
वहीं, इस पूरे मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष पीके मिश्रा ने कहा कि 3 फरवरी 2022 को हकीमाबाद के मो. अशफाक अंसारी ने विकास कुमार, राम पुकार राय व सरपंच अनिल कुमार राय उर्फ़ मसानी के विरुद्ध आवेदन देते हुए मारपीट करने और जान मारने की नियत से फायरिंग करने का आरोप लगाया था. इसी आधार पर कांड संख्या 64/22 दर्ज की गई थी. इसके बाद वरीय पदाधिकारी के द्वारा मामले की जांच की गई थी. इस मामले के तीन अभियुक्तों में से दो अभियुक्त जमानत पर हैं और सरपंच अनिल कुमार राय ऊर्फ मसानी का जमानत रद्द हो गया था. इसके बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर ही अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.